आम मुद्दे

Rain Breaking News : 24 घंटे की बारिश ने किया बुरा हाल, गौतमबुद्ध नगर के इन मुख्य स्थानों पर लगा जाम

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। पूरे 24 घंटे हो गए हैं, लेकिन बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले लगातार 24 घंटे से एनसीआर समेत पूरे वेस्टर्न यूपी में झमाझम बारिश हो रही है। जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भरने के कारण जाम लगने लगा है। नोएडा के सेक्टर-62 में इस समय भीषण जाम लगा हुआ है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस मौके पर मौजूद है, लेकिन यातायात का दबाव अधिक होने के कारण कोई फायदा नहीं हो रहा है। नोएडा के सेक्टर-62 के अलावा अन्य स्थानों पर भी काफी जाम लगा हुआ है।

गौतमबुद्ध नगर, नोएडा के सेक्टर-62 में इस समय भीषण जाम लगा हुआ है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा के तिलपता, सूरजपुर, कासना, परीचौक, जगतफॉर्म, चार मूर्ति गोल चक्कर, एक मूर्ति गोल चक्कर, हनुमान मंदिर चौक, नोएडा के सेक्टर-5, भंगेल, सेक्टर-49, रजनीगंधा चौक, अट्टा मार्किट, जीआईपी मॉल के सामने और फिल्म सिटी के पास जाम लगा हुआ है।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button