आम मुद्दे

हेलमेट मैन ऑफ इंडिया ने शारदा विश्विद्यालय में किया विद्यार्थियों को जागरूक।

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। हेलमेट मैन ऑफ इंडिया के नाम से पहचाने जाने वाले राघवेंद्र कुमार ने सोमवार को प्रो बोनो क्लब शारदा विश्विधालय व विधि एवम न्याय मंत्रालय के साथ जागरूकता अभियान चलाया। हेलमेट मैन भारत की सड़को पर पिछले 8 सालो में 56 हजार फ्री हेलमेट बाट चूके है. इस दौरान राघवेंद्र कुमार ने हेलमेट के लाभ विद्यार्थियों को बताए। बताया कि बिना आईएसआई मार्क वाले हेलमेट पहनकर ड्राइविंग करना उतना ही खतरनाक है, जितना बिना हेलमेट पहने वाहन चलाना उन्होंने कहा कि हर साल लगभग दो लाख लोग अपना जीवन सड़को पर न्योछावर कर देते है।

कार्यक्रम के शुभारंभ में डीन
,शारदा स्कूल ऑफ लॉ प्रोफेसर कोमल विग ने ट्रैफिक संबंधित समस्याओं व विद्यार्थियों का ट्रैफिक नियमों की समझ पर अपने विचार रखे। इस दौरान विश्विद्यालय की सड़कों पर लोगों, विद्यार्थियों को हेलमेट पहनने के लिए मशाल यात्रा निकाल कर जागरूक‌ किया गया।
कार्यक्रम में डॉक्टर उर्मिला यादव ने हेलमेट मैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में लीग एड इंचार्ज डॉक्टर मानवेंद्र सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। कार्यक्रम संचालन ऐश्वर्या मजूमदार एवम प्रांजल चतुर्वेदी ने किया।

Related Articles

Back to top button