नई दिल्ली7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली देहात के गांवों में शराब के ठेके खोले जाने और पुलिसकर्मी और कर्मचारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किए जाने को लेकर शुक्रवार को दिल्ली के मंगोलपुर कलां गांव में एक महत्वपूर्ण पंचायत हुई। जिसकी अध्यक्षता पालम-360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने की। पंचायत में जुटे लोगों में इस बात पर भारी नाराजगी दिखी कि पंचायत के विरोध के बावजूद भी पुलिस और कंपनी के सांठगांठ से मंगोलपुर कला गांव में शराब का नया ठेका खोल दिया गया।
इसके बाद जब स्थानीय निवासी इसका विरोध करने पहुंचे तो पुलिसकर्मी और कर्मचारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। यहां तक कि महिलाओं तक से अनुचित व्यवहार किया गया। पंचायत में मांग की गई कि शराब का ठेका जल्द से जल्द बंद किया जाए और दोषी पुलिसकर्मियों व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
खबरें और भी हैं…