आम मुद्दे

एमएलसी एवं सभापति आवासीय परिवाद जाँच समिति विधानपरिषद श्रीचन्द शर्मा जी ने दादरी नगर में अंग्रेज़ी हुकूमत में निर्मित सिंचाई विभाग की कोठी के लिये सिंचाई विभाग से 1करोड़ 30लाख रुपए स्वीकृत कर सौगात दी

दादरी, रफ्तार टुडे। आदरणीय एमएलसी एवं सभापति आवासीय परिवाद जाँच समिति, विधानपरिषद श्रीचन्द शर्मा जी ने दादरी नगर में अंग्रेज़ी हुकूमत में निर्मित सिंचाई विभाग की कोठी के लिये सिंचाई विभाग से 1करोड़ 30लाख रुपए स्वीकृत कराकर दादरी वासियों के लिये के लिए उपहार लाए है यहाँ 25-30 बीघा जमीन है जो लम्बे समय से ख़ाली पड़ी थी।

जिसमें पेड़-पौधे,पार्क आदि विकसित करके इसका सौंदर्यकरण होकर यह स्थान शासकीय कार्यों के साथ-साथ बच्चों व बुजर्गों के टहलने के लिये काफी उपयुक्त स्थान साबित होगा। दादरी क़स्बे के लोगों के लिए कोई पार्क की व्यवथा नही थी यही विचार करके विधायक जी ने इसके सौंदर्यकरण के लिए 3माह पूर्व इसको शासन में रखा था।

अब इसके लिये बजट स्वीकृत कराया है। जिससे कोठी का पुनः सौंदर्य करण व पार्क विकसित किया जायेगा जिससे जल्द ही दादरी नगरवासियों को इसका लाभ मिलेगा।

Related Articles

Back to top button