प्रदेशलाइफस्टाइल

समझौते के बाद भी नहीं सुधर रहा दबंग डेरी संचालक, पीड़ित ने जताया है जान का खतरा

गजियाबाद, रफ्तार टुडे। गुलमोहर एन्क्लेव निवासी गौरव बंसल ने सोसायटी में स्थित दबंग डेरी संचालक से जान का खतरा जताया है। डेरी संचालक भाजपा का नेता है और आये दिन सोसायटी के अंदर डेरी के बाहर बाहरी लोगों को बुलाकर मीटिंग करता रहता है। जिससे वहां से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पूर्व में गौरव बंसल ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल, पुलिस अधिकारियों और आरडब्लूए के दफ्तर में की थी।

जिसके बाद कुछ लोगों ने बैठकर डेरी संचालक और गौरव बंसल का आपस में समझौता करवा दिया था। लिखित में समझौता होने के बाद भी डेरी संचालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है जिसके कारण सोसायटी के लोगों को दिक्कत हो रही है। वहीं डेरी संचालक भाजपा का दबंग नेता है इसीलिए गौरव ने उससे अपनी जान का खतरा जताया है और कार्यवाही न होने पर गाजियाबाद से पलायन की बात कही है। अब देखना ये है कि दबंग डेरी संचालक पर पुलिस अधिकारी कोई कार्यवाही कर पाते हैं या गौरव को गाजियाबाद छोड़ने पर मजबूर होना पड़ेगा।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button