आम मुद्दे

BIG BREAKING: आजम खान हुए कोर्ट में पेश, मीडिया के सवालों पर साधी चुप्पी

लखनऊ, रफ्तार टुडे। कोर्ट की अवमानना के मुकदमे में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान मुरादाबाद की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश हुए। पेश के दौरान मीडियाकर्मियों के सवालों पर आजम खान ने बोलने से इनकार कर दिया।

कोर्ट की अवमानना के मुकदमे में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान मुरादाबाद की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश हुए। पेश के दौरान मीडियाकर्मियों के सवालों पर आजम खान ने बोलने से इनकार कर दिया और वह मुंह व कान पर उंगली रखकर गूंगे और बहरे होने का इशारा करने लगे। मीडिया के सवालों से बचते हुए आजम खान गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हो गए।

सपा नेता आजम खान मुरादाबाद के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में 2008 के छजलेट प्रकरण मामले में सोमवार को पेश हुए थे। दरअसल, छजलेट थाने के सामने 2008 में आजम खान की गाड़ी पुलिस ने चेकिंग के लिए रुकवाई थी। जिसे लेकर जमकर हंगामा हुआ था। इस मामले में आजम खान, अब्दुल्ला आजम समेत अन्य नौ सपाई नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। कई बार समन जारी होने के बाद भी आजम कोर्ट में पेश नहीं हुए थे।

इस मामले में आजम के खिलाफ 2020 में अदालत ने अवमानना का मुकदमा दर्ज कराया थ। इस मामले में सोमवार को आजम कोर्ट में पेश हुए और अपने बयान दर्ज कराए। आजम खान के अधिवक्ता शहनावाज सिब्तेन ने बताया कि मुकदमे में आगामी कार्यवाही के लिए अदालत ने 20 फरवरी नियत की है। बता दें कि जैसे आजम खान कोर्ट से बाहर आए तो उन्हें मीडियाकर्मियों ने घेर लिया। हालांकि, आजम खान मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब दिए बिना ही कार में बैठकर चले गए।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button