ग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़
Trending

Greater Noida Police News: “गौतम बुद्ध नगर पुलिस की शानदार उपलब्धि, DCP शक्ति मोहन अवस्थी और DCP साद मियाँ खाँ को गोल्ड मेडल, ACP शव्य गोयल को सिल्वर मेडल से सम्मानित”

गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साबित करते हुए यह सम्मान प्राप्त किया है। DCP शक्ति मोहन अवस्थी और DCP साद मियाँ खाँ का गोल्ड मेडल और ACP शव्य गोयल का सिल्वर मेडल पुलिस विभाग में उनके उत्कृष्ट योगदान का प्रतीक है।

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे: गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने एक बार फिर से अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए पहचान हासिल की है। हाल ही में DCP शक्ति मोहन अवस्थी और DCP साद मियाँ खाँ को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया, जबकि ACP शव्य गोयल को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। इस शानदार उपलब्धि पर पूरे जिले में गर्व का माहौल है।

प्रशंसा और बधाईयों का तांता

पुलिस अधिकारियों की इस उपलब्धि पर उनके सहकर्मियों, वरिष्ठ अधिकारियों और जनता द्वारा उन्हें हार्दिक बधाई दी जा रही है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि यह मेडल उन्हें जनता की सेवा में बेहतर कार्य करने के लिए मिला है, और वे इसे पब्लिक के लिए समर्पित मानते हैं।

20240814 194224
DCP शक्ति मोहन अवस्थी का फाइल फोटो

कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा

गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साबित करते हुए यह सम्मान प्राप्त किया है। DCP शक्ति मोहन अवस्थी और DCP साद मियाँ खाँ का गोल्ड मेडल और ACP शव्य गोयल का सिल्वर मेडल पुलिस विभाग में उनके उत्कृष्ट योगदान का प्रतीक है।

20240814 194226
DCP साद मियाँ खाँ का फाइल फोटो

जनता की सेवा में समर्पित पुलिस

पुलिस अधिकारियों ने अपने मेडल्स को जनता को समर्पित करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा से ही जनता की सेवा रही है। इस सम्मान ने उन्हें और अधिक प्रेरित किया है ताकि वे अपनी ड्यूटी और भी बेहतर तरीके से निभा सकें।

20240814 194228
ACP शव्य गोयल का फाइल फोटो

#GautamBuddhNagarPolice #GoldMedal #DCPShaktiMohanAwasthi #DCPSaadMiyanKhan #ACPSavyaGoyal #PoliceAchievement

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button