देशप्रदेश

Thief stole cash, mobile phone from a house in Panipat. Thief caught in CCTV footage | नकदी, मोबाइल फोन और चांदी की अंगूठी चुराई, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी

पानीपत13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सीसीटीवी में कैद चोर। - Dainik Bhaskar

सीसीटीवी में कैद चोर।

हरियाणा के पानीपत शहर के एक मकान में चोरी हो गई। चोर घर से नकदी, मोबाइल फोन, चांदी की अंगूठी व अन्य सामान चोरी कर ले गया। कमरे का बिखरा सामान देखकर घर वालों को चोरी होने का पता लगा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद औद्योगिक थाना पुलिस पीड़ित के घर पहुंची। पुलिस ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए व सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया।

घर का दरवाजा खुला था

पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में कर्मबीर ने बताया कि वह सैनी कॉलोनी का रहने वाला है। 26 दिसंबर की रात को वह अपने घर पर सो रहा था। मकान का दरवाजा खुला था। आज सुबह जब वह उठा तो देखा कि उसके कमरे में चोरी हो गई।

चोर ने कमरे से एक मोबाइल फोन, 3 हजार की नकदी, एक चांदी की अंगूठी व अन्य सामान चोरी किया है। इसके बाद चोर को अपने तौर पर तलाशना शुरू किया, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर दिखाई दे रहा है। चोर नवयुवक है और आस-पड़ोस का ही रहने वाला लग रहा है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button