ब्रेकिंग न्यूज़देश
Trending

Delhi NCR News: “Swimming Pool में बच्चे भेजने से पहले पढ़ें यह जरूरी खबर, पॉश सोसाइटी में दर्दनाक हादसा”

बच्चे के दादा सीताराम सिंघला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोसाइटी में तीन स्विमिंग पूल हैं, जिनमें बच्चों को केवल डेढ़ फुट वाले पूल में घुसने की अनुमति है। इसके लिए सोसाइटी में पांच लाइफ गार्ड, क्लब मैनेजर और सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति की गई है। सीताराम ने लाइफ गार्ड, क्लब मैनेजर, पूल संचालक, सिक्योरिटी सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड पर केस दर्ज करवाया है।

गुरुग्राम, रफ़्तार टुडे। हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-37D स्थित बीपीटीपी पार्क शीरीन में एक पांच साल के बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना गुरुग्राम की एक पॉश सोसाइटी में हुई, जहां स्विमिंग पूल में तैरने आए बच्चे की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है।

क्या हुआ था घटना के समय?

रफ़्तार टुडे की ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट

बच्चा अपनी दादी के साथ स्विमिंग पूल में तैरने आया था। पूल में उतरने के कुछ ही देर बाद बच्चा डूब गया। सोसाइटी की एक महिला ने बच्चे को डूबता देखा और तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद लोग मौके पर पहुंचे। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि लाइफ गार्ड ने बच्चे पर ध्यान नहीं दिया।

d83c428efe84c325354f05ba6e92b3251716040073317906 original
जहां स्विमिंग पूल में तैरने आए बच्चे की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। फाइल फोटो

क्या दिखा CCTV वीडियो में?

सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा धीरे-धीरे स्विमिंग पूल में उतरता है। उसके पास ही लाइफ गार्ड भी मौजूद था, लेकिन उसने बच्चे की ओर ध्यान नहीं दिया। बच्चे के पानी में उतरते ही वह डूब गया। थोड़ी देर बाद, जब सोसाइटी की महिला मीना अपने बच्चे के साथ पूल पर आई, तो उसने पूल में कुछ तैरता हुआ देखा और चिल्लाने लगी। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और लाइफ गार्ड ने बच्चे को बाहर निकाला।

Swimming Pool
जहां स्विमिंग पूल में तैरने आए बच्चे की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। फाइल फोटो

कौन-कौन से लोग थे जिम्मेदार?

बच्चे के दादा सीताराम सिंघला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोसाइटी में तीन स्विमिंग पूल हैं, जिनमें बच्चों को केवल डेढ़ फुट वाले पूल में घुसने की अनुमति है। इसके लिए सोसाइटी में पांच लाइफ गार्ड, क्लब मैनेजर और सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति की गई है। सीताराम ने लाइफ गार्ड, क्लब मैनेजर, पूल संचालक, सिक्योरिटी सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड पर केस दर्ज करवाया है।

पुलिस ने की कार्रवाई:

गुरुग्राम पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान दुर्ग (30) और आकाश (21) के रूप में हुई है। दुर्ग 10 दिन पहले और आकाश 2 दिन पहले ही नौकरी पर लगे थे।

66a1ff7a3ccbe child drowned in swimming pool 253208904 16x9 1
जहां स्विमिंग पूल में तैरने आए बच्चे की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। फाइल फोटो

परिवार का क्या कहना है?

बच्चे के दादा का कहना है कि जब मिवांश की दादी उसके लिए कुछ खाने के लिए घर में आई थी, तभी बच्चा 4 फुट वाले स्विमिंग पूल में उतर गया। किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति ने यह नहीं देखा, जिससे बच्चे की डूबकर मौत हो गई। सीताराम ने सभी जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।

#SwimmingPoolSafety #GurgaonIncident #ChildSafety #RaftarToday

#RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें।

रफ़्तार टुडे की न्यूज
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button