एएनआई, दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Sat, 04 Dec 2021 09:11 AM IST
सार
राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी की हमारी मांग भारत सरकार से है। बातचीत अभी शुरू हुई है, देखते हैं इसका क्या निष्कर्ष निकलेगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
किसान संघ की बैठक में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी की हमारी मांग भारत सरकार से है। बातचीत अभी शुरू हुई है, देखते हैं इसका क्या निष्कर्ष निकलेगा। अभी कोई रणनीति नहीं बनाई है, हम अपने मुद्दों और आंदोलन को लेकर चर्चा करेंगे।
राकेश टिकैत ने कहा कि कल हरियाणा के मुख्यमंत्री और किसानों के बीच बातचीत बेनतीजा रही। हालांकि वे किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने के लिए सहमत हो गए हैं। पंजाब की तरह हमें किसानों की मौत और रोजगार के लिए राज्यवार मुआवजा चाहिए।
Our demand for MSP is from the Govt of India. The talks have just started, we’ll see how it goes. We won’t develop any strategies today, we’ll only discuss how the agitation moves forward: BKU leader Rakesh Tikait on Farmers Association meeting today
— ANI (@ANI) December 4, 2021