आम मुद्दे
Trending

चीन ने डोकलाम के पास बनाया गांव, यहां से 9 किमी दूर आमने-सामने आए थे भारत-चीन

दिल्ली, रफ्तार टुडे। भूटान की जमीन पर लोगों को बसाया है। चीन ने डोकलाम के पास बनाया गांव, यहां से 9 किमी दूर आमने-सामने आए थे भारत-चीन

चीन भूटान के रास्ते भारत को घेरने की तैयारी कर रहा है। सैटेलाइट तस्वीरों में इसका खुलासा हुआ है। इसमें पता चला है कि चीन ने डोकलाम से 9 किमी दूर भूटान के अमो चू घाटी में गांव बसा लिया है। भूटानी इलाके में मौजूद इस गांव का नाम चीन ने पंगडा रखा है।

B958D17D 3382 432D 81B3 F77D28F00B2E

निर्माण की तस्वीरें नवंबर 2019 में आई थीं और अब ये गांव पूरी तरह से आबाद है। लगभग हर घर के आगे कार दिखाई दे रही है। पंगडा के पास ही ऑल वेदर रोड है, जो चीन ने भूटान की जमीन पर कब्जा कर बनाई है। यह रोड तेज बहाव वाली अमो चू नदी के किनारे है, जो भूटान के 10 किमी अंदर है। डोकलाम वही जगह है, जहां साल 2017 में चीन और इंडियन आर्मी का सामना हुआ था।

निर्माण का देश पर असर पड़ना तय है, क्योंकि अमो चू के आसपास निर्माण की वजह से चीनी आर्मी रणनीतिक तौर पर अहम डोकलाम पठार तक आसानी से पहुंच सकती है। इससे चीन भारत के संवेदनशील सिलीगुड़ी कॉरिडोर तक आसानी से पहुंच बना सकती है। सिलीगुड़ी कॉरिडोर पूर्वोत्तर के राज्यों को बाकी देश से जोड़ता है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button