आम मुद्दे

चौधरी जतन सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति ने मेधावी बच्चों एवं प्रतिभाओं को किया सम्मानित

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में स्वर्गीय जतन प्रधान की जयंती के मौके पर चौधरी जतन सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम का संचालन विजेंद्र सिंह आर्य एवं अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता ने की जिसमें मुख्य अतिथि यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह सरधना विधायक अतुल प्रधान पारस ग्रुप के एमडी नरेंद्र नागर पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी एनपीसीएल के उपाध्यक्ष सारनाथ गांगुली मौजूद रहे।

जिसमें सीबीएसई बोर्ड यूपी बोर्ड के टॉपर बच्चों सहित सैकड़ों प्रतिभाओं को अन्य अन्य क्षेत्रों में सम्मानित किया गया जिसमें कुश्ती कबड्डी वॉलीबॉल क्रिकेट प्रतिभाओं सहित एमबीबीएस आईपीएस बॉडी बिल्डिंग एवं सामाजिक संगठन सहित सैकड़ों लोगों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिह ने कहा की जतन प्रधान बहुत ही सरल स्वभाव के धनी थे उनके छोटे भाई डॉक्टर विकास द्वारा उनके कार्यों को आगे बढ़ाना सराहनीय है।

6FF5C966 44CB 4F8A A7D9 09ED6A94AE6E

इस मौके पर सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहा स्वर्गीय जतन प्रधान को मैंने कभी गुस्सा करते हुए नहीं देखा और उन्होंने हमारे साथ लंबा संघर्ष किया समाज और क्षेत्र के लिए उनका जाना दुखद है उनकी जयंती पर मैं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं एवं डॉ विकास प्रधान के साथ मिलकर उनके कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे इस संबंध में सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा की व्यक्ति को अगर आगे बढ़ना है तो उसके लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है स्वर्गीय जतन प्रधान की पिछले 10 वर्ष से यह प्रतिभा सम्मान समारोह कर रहे थे अब उनकी टीम का इस कार्य को कर रही है सभी का धन्यवाद देता हूं ।

इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता ने कहा जतन भाटी मेरा बहुत ही प्रिय भाई था शिक्षा समिति द्वारा किए जा रहे कार्य का मैं समर्थन करता हूं एवं भारतीय किसान यूनियन भी हमेशा समिति के साथ समाज सेवा करने के लिए तत्पर रहेगी इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर विकास प्रधान ने कहा की नेताजी स्वर्गीय जतन प्रधान ने जो सपना देखा था उसको उनकी टीम के साथ मिलकर पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा।

इस मौके पर सतीश नंबरदार नेपाल कसाना सुखबीर प्रधान अजीत दोला सरदार मंजीत सिंह राजेंद्र नागर सुरेंद्र बिधूड़ी वेद प्रधान मास्टर धनीराम गजब प्रधान गर्विता पूनिया लोकेश भाटी कृष्ण नागर आलोक नागर बृजेश भाटी शुभम चेची मनीष खारी प्रदीप भाटी संजय कसाना जीतू गुर्जर सीपी सोलंकी अनिल कसाना मनीष नागर विपिन कसाना कपिल कसाना मोहित भाटी नरेंद्र भाटी जगत बीडीसी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे!

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button