नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

तीन साल पहले पत्नी के छोड़ने और नौकरी जाने से था परेशान।
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक शख्स की जान बचा ली। उसने सोशल मीडिया पर सुसाइड की कोशिश का मैसेज पोस्ट किया था, जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस जल्द उसके घर पहुंच गई। उसने थायराइड इलाज में इस्तेमाल होने वाली 40-50 बोतल दवा पी ली थी। साइबर सेल के मुताबिक साेशल मीडिया की ओर से सूचना मिली थीक एक शख्स ने सुसाइड को लेकर मैसेज पोस्ट किया है।
टेक्निकल सर्विलांस से पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस की, पता चला वह राजौरी गार्डन इलाके में रहता है। पुलिस उसके घर पहुंच गई, जहां वह नशे सी हालत में मिला। उसने बताया वह थायराइड इलाज में इस्तेमाल होने वाली 40-50 बोतल दवा पी चुका है। उसकी पत्नी तीन साल पहले घर छोड़ चुकी है। वह भोपाल में रहती है। पिछले साल खुद उसकी नौकरी छूट गई और पिता भी रिटायर हो चुके हैं।
वह स्वास्थ संबंधी समस्याओं से घिरा हुआ है। सुबह उसने पत्नी से बात की थी। वह चाहता था पत्नी घर लौट आए। लेकिन उसने मना कर दिया। इस बात से परेशान होकर उसने साेशल मीडिया पर ही लाइव सुसाइड करने का मन बना लिया। राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने उसके घर पहुंच समय रहते उसकी जान बचा ली।