ताजातरीनप्रदेशराजनीति

भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व मै नोएडा-सैक्टर 142 शहदरा गांव में नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ 135 दिनों से चल रहा धरना लगातार जारी रहा

के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी और राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह के नेतृत्व में किसानों और नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ डाक्टर लोकेश एम, एसीईओ संजय खत्री, ओएसडी महेन्द्र प्रसाद, ओएसडी क्रान्ति शेखर, तहसीलदार विनय कुमार के बीच वार्ता हुई

नोएडा, रफ़्तार टुडे। भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व मै नोएडा-सैक्टर 142 शहदरा गांव मै नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ 135 दिनों से चल रहा धरना लगातार जारी रहा 28 जून को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी और राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह के नेतृत्व में किसानों और नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ डाक्टर लोकेश एम, एसीईओ संजय खत्री, ओएसडी महेन्द्र प्रसाद, ओएसडी क्रान्ति शेखर, तहसीलदार विनय कुमार के बीच वार्ता हुई संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने किसानों का मजबूती से पक्ष रखा ।

IMG 20240628 WA0024

जिसमें 64,7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा जिन किसानों को नही दिया उन्हें शीघ्र दिया जाए। 15% पुनर्वास बोनस और 10% भूखण्ड पर वार्ता 12 बजे से दो बजे तक चली प्राधिकरण के अधिकरियों ने 64,7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवज़ा और 15% पुनर्वास बोनस पर सहमति जताई 10% भूखण्ड पर नोएडा प्राधिकरण अघिकारियों का कहना था कि 5% भूखण्ड की पालिसी के लिए हम किसानों को भूखण्ड आवंटित कर देगें सरदार वीएम सिंह ने किसानों और प्राधिकरण के बीच हुए करारनामे को पढ़कर सुनाते हुए कहा कि यह किसानों से 10%अतिरिक्त भूखण्ड लिखित मै आपने ही दिया है किसान को देना ही पडेगा रघुराज रिट का भी जिक्र किया गया जिसमें उच्चन्यायालय ने प्राधिकरण को आदेश दिया था कि किसान को 5%आवासीय भूखण्ड एंवम 5% भूखण्ड के एवज मै बाईस हजार रूपए प्रति मीटर नगद भुगतान करें ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि ये रिट उन किसानों की थी जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण की गई थी लेकिन किसान हातम सिंह भाटी व अन्य कुछ किसानों ने लिखित करारनामे के तहत प्राधिकरण को जमीन थी उनका 10% अतिरिक्त भूखण्ड का अधिकार बनता है उन्होनें यह भी बात रखी कि जो किसान उच्चन्यायालय जायेगा प्राधिकरण को कोर्ट मैं खींचतान करेगा उच्चन्यायालय से आदेश करायेगा तब आप भूखण्ड देगें ये सब ठीक नही है इससे अच्छा यही होगा कि किसानों की समस्याओ का निस्तारण करें जिसमे काफी जद्दोजहद के बाद 64,7% अतिरिक्त मुआवज़ा और 15% पुनर्वास बोनस किसान को देने पर सहमति बनी और 10% भूखण्ड के लिए एक सप्ताह का समय लिया राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि 12 जुलाई को महापंचायत की काल है 12 जुलाई से पहले समाधान करें।

IMG 20240628 WA0026

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल, भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष) राष्ट्रीय अध्यक्ष सरणजीत गुर्जर,किसान मजदूर संघर्ष (मोर्चा) राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास जतन प्रधान, राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर, भारतीय किसान यूनियन (बलराज) उत्तर प्रदेश अध्यक्ष हातम सिंह भाटी, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष युवा विपिन खारी, प्रदेश उपाध्यक्ष ऊधम नम्बरदार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संदीप भाटी, नोएडा महानगर अध्यक्ष योगेश वैष्णव, प्रदेश महामन्त्री, रामरिक भाटी, नोएडा महानगर उपाध्यक्ष अंशुल भाटी, दादरी तहसील अध्यक्ष सोविदंर भाटी, प्रदीप आदि किसान मौजूद रहे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button