आम मुद्दे

गौसेवा कर रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनों ने किया नववर्ष का आगाज़

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा गतवर्षो की भाँति इस वर्ष भी नये साल का स्वागत गौसेवा से किया गया।

क्लब के पूर्व अध्यक्ष सौरभ बंसल ने बताया कि क्लब के सदस्यों के सहयोग से श्री कृष्ण सुदामा गौशाला सेक्टर 146, नोएडा में रह रही 1000 से अधिक गौमाताओं के लिए 80 क्विंटल भूसा, 1 ट्रॉली हरा चारा, 1000 किलो गुड़, 40 बैग चोखर, 40 बैग सरसों की खल व वहाँ सेवा कर रहे 40 सेवादारों को लिए गर्म कंबल भेंट किये।

क्लब अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि गौशाला के संचालक महंत राममंगल दास जी दिन रात गौमाताओं की सेवा में लगे रहते है। उनके कार्य से क्लब के लोग बेहद प्रभावित है तथा समय समय पर गौशाला पहुँचकर यथासंभव सहयोग करते है।

नये वर्ष के पहले दिन क्लब के सदस्यों ने गौशाला में गौमाताओं को गुड़ व चोखर खिला कर सुख की अनुभूति की।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष विजय शर्मा, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, अमित राठी, शैलेश वाष्णेय, अमित गोयल, ऋषि अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, अनिल गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, कुलदीप शर्मा, सी पी गुप्ता, मूलचन्द शर्मा, अतुल जिन्दल, मनोज सिंघल, धैर्य बंसल, आरभ गोयल व प्रंजय अग्रवाल उपस्थित रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button