उत्तर प्रदेशताजातरीननोएडा

Varanshi News: सुबह 4 बजे DIG वैभव कृष्ण और ADG पीयूष मोर्डिया की ताबड़तोड़ छापेमारी, थाने से भागे थानाध्यक्ष, 20 लोग हिरासत में

वैभव कृष्ण, जो नोएडा में अपने कड़े एक्शन के लिए जाने जाते थे, एक बार फिर उसी अंदाज में लौट आए हैं। डीआईजी आजमगढ़ के रूप में उन्होंने एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डिया के साथ मिलकर एक ताबड़तोड़ छापेमारी की।

वाराणसी, रफ़्तार टुडे: पुलिस विभाग में चल रही भ्रष्टाचार और तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में, गौतमबुद्ध नगर के पूर्व एसएसपी वैभव कृष्ण और एडीजी पीयूष मोर्डिया ने बलिया के नरही थाने पर सुबह 4 बजे छापा मारा। इस ऑपरेशन में तीन पुलिसकर्मियों समेत 20 लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि थानाध्यक्ष पन्ने लाल अपनी ही कोतवाली से भाग गए।

जब वैभव कृष्ण ने दिखाई अपने पुराने रंग की झलक

वैभव कृष्ण, जो नोएडा में अपने कड़े एक्शन के लिए जाने जाते थे, एक बार फिर उसी अंदाज में लौट आए हैं। डीआईजी आजमगढ़ के रूप में उन्होंने एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डिया के साथ मिलकर एक ताबड़तोड़ छापेमारी की। उनके कार्यकाल में पुलिसकर्मियों पर हमेशा कड़ी नजर रहती थी और इस बार भी उन्होंने भ्रष्टाचार और तस्करी के आरोपों के चलते कार्रवाई की।

vaibahv krishna 111220502
डीआईजी वैभव कृष्णा का फाइल फोटो

भ्रष्टाचार और तस्करी पर ADG और DIG की बड़ी चोट

बलिया जिले के नरही थाने में पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार और तस्करी के गंभीर आरोप लगे थे। इस पर संज्ञान लेते हुए एडीजी पीयूष मोर्डिया और डीआईजी वैभव कृष्ण ने तुरंत छापेमारी का निर्णय लिया। रातभर चले इस ऑपरेशन में पुलिस ने 50 से अधिक मोबाइल और कई बाइक भी जब्त की।

105046643
ADG Piyush mordiya का फाइल फोटो

थानाध्यक्ष पन्ने लाल का फरार होना

सादी वर्दी में पहुंचे एडीजी और डीआईजी ने भरौली गोल चौराहे पर अचानक सर्च ऑपरेशन चलाया, जिससे थाने में हड़कंप मच गया। इस दौरान थानाध्यक्ष पन्ने लाल थाने से भाग निकले और उनके कमरे को सील कर दिया गया। एसपी बलिया भी इस छापेमारी के दौरान मौजूद रहे और दो पुलिसकर्मियों को तस्करों से वसूली करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

सख्त कार्रवाई की चेतावनी

एडीजी पीयूष मोर्डिया ने स्पष्ट किया कि इस मामले में संलिप्त पाए गए सभी पुलिसकर्मियों और अन्य आरोपियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। बलिया में इस कार्रवाई ने पुलिस विभाग में चल रही भ्रष्टाचार और तस्करी की गतिविधियों को उजागर किया है और यह संदेश दिया है कि कानून का पालन हर हाल में होना चाहिए।

हैशटैग्स: #VaibhavKrishnaReturns #PiyushMordia #PoliceRaid #CorruptionBust #Azamgarh #Ballia #RaftarToday #NoidaNews #LawAndOrder #UPPolice #ActionAgainstCorruption #MorningRaid #PoliceScandal #JusticePrevails

रफ्तार टुडे ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें।

रफ़्तार टुडे की न्यूज
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button