आम मुद्दे

Noida Greter noida Expressway नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर मार्शल तैनात होंगे, एक भी सेकंड तुम्हारी गाड़ी नहीं रुकने देंगे

जाम से राहत दिलाने के लिए निर्माणस्थल से पहले होगी बैरिकेडिंग, पहले noida-greater नोएडा एक्सप्रेसवे पर होगी सबसे पहले प्लानिंग

Noida-greater नोएडा/एक्सप्रेसवे रफ्तार टुडे (Noida Greter noida Expressway) नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर मार्शल तैनात होंगे। एक भी सेकंड तुम्हारी गाड़ी नहीं रुकने देंगे ये मार्शल, जाम से राहत दिलाने के लिए निर्माणस्थल से पहले होगी बैरिकेडिंग, पहले noida-greater नोएडा एक्सप्रेसवे पर होगी सबसे पहले प्लानिंग।

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर चरमरा रही ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए मार्शल तैनात होंगे। इसके अलावा निर्माणस्थल से 300 से 500 मीटर पहले बैरिकेडिंग कर वाहनों के लिए लेन निर्धारित की जाएंगी। ये निर्णय नोएडा प्राधिकरण और ट्रैफिक पुलिस की बैठक में लिए गए।

डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा के नेतृत्व में यह बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम एसपी सिंह तथा वर्क सर्किल नौ और दस के अधिकारी शामिल रहे।

बैठक में इस मार्ग पर लगने वाले जाम और उसके कारणों को लेकर मंथन हुआ और उसके बाद अहम निर्णय लिए गए। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि बैठक में तय हुआ है कि एक्सप्रेसवे पर जिन स्थानों पर काम चल रहा है, वहां पर वाहनों की गति 30 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक नहीं होगी। इसके लिए बोर्ड लगवाए जाएंगे।

बोर्ड लगाने का काम अगले दो से तीन दिन में पूरा हो जाएगा। इसके अलावा जहां पर अंडरपास का काम चल रहा है, वहां पर 300 से 500 मीटर पहले से बैरिकेडिंग कर ट्रैफिक लेन को कम किया जाएगा, जिससे कार्यस्थल एकदम वाहनों का दबाव न बढ़े।

यातायात व्यवस्था को संभालने में ट्रैफिककर्मियों का सहयोग करेंगे। ट्रैफिककर्मी भी व्यवस्था संभालने के लिए तैनात रहेंगे। इसके अलावा निर्माणस्थल पर अतिरिक्त लाइटें भी संबंधित कंपनी लगवाएगी और रात्रि में काम को तेजी से कराया जाएगा ताकि यह काम जल्द से जल्द पूरा हो सके। गूगल मैप के माध्यम से ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम से पूरे मार्ग की लगातार निगरानी की जाएगी और जाम लगने पर तत्काल अन्य यातायातकर्मियों को भी भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button