नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मयूर विहार इलाके में किराए और बिजली बिल के पीछे हुए झगड़े में एक शख्स की जान चली गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रुप से जख्मी है। पुलिस ने इस घटना की बाबत हत्या और हत्या की कोशिश के तहत मुकदमा दर्ज कर 3 आरोपियों को पकड़ लिया। सभी त्रिलोकपुरी के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक करीब साढ़े दस बजे मयूर विहार थाने को मामले में सूचना मिली। बताया गया त्रिलोकपुरी निवासी महेश्वरी (36) और उसके पति काले खान (38) को जख्मी हालत में अस्पताल लाया गया था, जिसमें काले खान की मौत हो गई है।
वहीं एक अन्य सूचना मिली कि मोर्गन (49) को भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। काले खान के सीने और सिर पर हमला किया गया था। मामले की जांच के दौरान मृतक काले खान के नाबालिग बेटे ने बताया 16 दिसंबर की रात 11 बजे मोर्गन उनके घर आया। उसके पिता ने मोर्गन से झुग्गी किराए पर ले रखी थी। उसकी मां महेश्वरी और मोर्गन के बीच झुग्गी का किराए और बिजली बिल के पीछे झगड़ा हुआ था।