देशप्रदेश

Murder in a dispute over house rent and electricity bill, three arrested | मकान किराया और बिजली बिल के झगड़े में मर्डर, तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
orig origorigmudre16028859601608846724 1639768697

मयूर विहार इलाके में किराए और बिजली बिल के पीछे हुए झगड़े में एक शख्स की जान चली गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रुप से जख्मी है। पुलिस ने इस घटना की बाबत हत्या और हत्या की कोशिश के तहत मुकदमा दर्ज कर 3 आरोपियों को पकड़ लिया। सभी त्रिलोकपुरी के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक करीब साढ़े दस बजे मयूर विहार थाने को मामले में सूचना मिली। बताया गया त्रिलोकपुरी निवासी महेश्वरी (36) और उसके पति काले खान (38) को जख्मी हालत में अस्पताल लाया गया था, जिसमें काले खान की मौत हो गई है।

वहीं एक अन्य सूचना मिली कि मोर्गन (49) को भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। काले खान के सीने और सिर पर हमला किया गया था। मामले की जांच के दौरान मृतक काले खान के नाबालिग बेटे ने बताया 16 दिसंबर की रात 11 बजे मोर्गन उनके घर आया। उसके पिता ने मोर्गन से झुग्गी किराए पर ले रखी थी। उसकी मां महेश्वरी और मोर्गन के बीच झुग्गी का किराए और बिजली बिल के पीछे झगड़ा हुआ था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button