ग्रेटर नोएडाशिक्षा

GL Bajaj News : “गोविंदा आला रे” के मंत्रमुग्ध कर देने वाले उत्सव, डूबा जीएल बजाज शिक्षण समूह, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आध्यात्मिक आभा का अनुभव

संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल, सीईओ कार्तिकेय अग्रवाल ने भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति पर फूल, दूध और मिष्ठान चढ़ाकर अभिषेक किया। इस पावन अनुष्ठान में छात्रों को अपने आध्यात्मिक मूल्यों की गहरी समझ को आत्मसात करने का अवसर मिला

Greater Noida, Raftar Today। जीएल बजाज शिक्षण समूह ने इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर “गोविंदा आला रे” का भव्य आयोजन किया, जिसमें आध्यात्मिक विकास और सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव मनाया गया। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण इस्कॉन मंदिर, नोएडा के सहयोग से हुआ, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के जीवन और शिक्षाओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया।

संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल, सीईओ कार्तिकेय अग्रवाल और जीएलबीआईएमआर की निदेशक डॉ. सपना राकेश ने भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति पर फूल, दूध और मिष्ठान चढ़ाकर अभिषेक किया। इस पावन अनुष्ठान में छात्रों को अपने आध्यात्मिक मूल्यों की गहरी समझ को आत्मसात करने का अवसर मिला।

IMG 20240828 WA0044

इस्कॉन, ग्रेटर नोएडा के प्रभारी, एचजी अतुल कृष्ण प्रभु, जो एक जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर और लाइफ कोच हैं, ने छात्रों को श्रीकृष्ण के आदर्शों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। इसके बाद, इस्कॉन के कलाकारों और कॉलेज के छात्रों ने श्रीकृष्ण की लीला और महाकाव्य घटनाओं का भव्य प्रदर्शन किया।

दही हांडी तोड़ने की रस्म, और गोपियों के साथ कृष्ण का दिव्य नृत्य, सभी ने अपनी आत्मा को सुकून देने वाले भजनों के साथ आनंदित किया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण से हुआ, जिसमें हर व्यक्ति ने आध्यात्मिक शांति और संतोष का अनुभव किया। इस आयोजन ने न केवल छात्रों बल्कि अध्यापकों और अन्य कर्मचारियों को भी सम्मोहित कर दिया, जिससे यह एक यादगार और प्रेरणादायक कार्यक्रम बन गया।

हैशटैग: #Noida #RaftarToday #GLBajaj #GLBajajCollege #GreaterNoida #SocialMedia #KrishnaJanamsthmi #GovindaAlaRe #GLBajaDirectorPankajAggrewal

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button