आम मुद्दे

15 मई को गुलमोहर एन्क्लेव में लगेगा पैथकाइंड का जांच कैम्प

गाजियाबाद, रफ्तार टुडे। महानगर के राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में 15 मई को पैथकाइंड लैब्स की ओर से एक जांच कैम्प लगाया जाएगा। रविवार की सुबह साढ़े 7 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक लगने वाले कैम्प में विशेष छूट पैकेज के साथ जांच की जायेगी।

गुलमोहर एन्क्लेव में एक बार फिर से जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी गुलमोहर एनक्लेव के मैनेजर राहुल त्यागी ने दी है। उन्होंने बताया कि आरडब्लूए के कम्युनिटी हॉल में पैथकाइंड लैब्स की ओर से रविवार 15 मई की सुबह साढ़े 7 बजे से लगने वाले कैम्प में ह्रदय, किडनी, हड्डियों, थाईराइड, लिवर, नसों व इन्फेक्शन आदि की जांच की जाएगी। विशेष छूट के साथ जारी किए कुल आठ पैकेज के अंतर्गत पैथकाइंड लैब्स लोगों की जांच करेगी। इसके अलावा कैम्प में टीएसएच, कोलेस्ट्रॉल व ब्लड शुगर में से कोई भी एक टेस्ट निशुल्क किया जाएगा। इससे पहले भी सोसायटी में लोगों की जांच के उद्देश्य से इसी प्रकार के कैम्प आयोजित किये जाते रहे हैं।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button