आम मुद्दे

नोएडा आने से बचते रहे अखिलेश और मायावती, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने दिखा दिया कि उनमें कोई डर नही है और अंधविश्वास भी नहीं है

यूपी में ऐतिहासिक विजय के बाद नोएडा आएंगे योगी आदित्यनाथ, इससे पहले भी 6 बार आए है नोएडा, अधिकारियों में मचा हड़कंप

नोएडा, रफ्तार टुडे । अधिकारियों का रिपोर्ट कार्ड चेक करने के लिए नोएडा आएंगे सीएम योगी। सीएम योगी जल्द ही अधिकारियों का रिपोर्ट कार्ड चेक करने गौतमबुद्ध नगर आ सकते हैं। इसे लेकर अधिकारियों ने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि जनता की सुनवाई नहीं करने वाले अधिकारियों पर गाज गिरनी तय है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दोबारा सत्ता में आने के बाद पूरे प्रदेश में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई का चाबुक चलना शुरू हो गया है। सूत्रों ने दावा किया है कि अधिकारियों का रिपोर्ट कार्ड चेक करने मुख्यमंत्री योगी जल्द ही गौतमबुद्ध नगर आ सकते हैं। यह दौरा इस महीने के अंत में या फिर अगले महीने की शुरुआत में हो सकता है।

सूत्रों ने बताया कि जनता की सुनवाई नहीं करने वाले अधिकारियों पर गाज गिरनी तय है। गोपनीय रूप से हर विभाग ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अपने-अपने स्तर पर तैयारी करनी शुरू कर दी है। सत्ता दल की जिला इकाई की तरफ से भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ अधिकारी काम में रुचि नहीं ले रहे हैं।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button