ताजातरीनप्रदेश

Greater Noida West News: पंचशील हाइनिस..लाखों फ्लैट के मालिक पानी और बिजली के लिए हुए परेशान, रात रात भर बिजली के लिए हुए परेशान, और अब सोने के साथ सुहागा, पानी की No Entry

निवासियों का आरोप है पिछले 24 घंटे से पानी की किल्लत हो रही है। मैनेजमेंट का कहना है जहां से पानी सप्लाई होती है वहां का मोटर जल गया है। हालांकि रेजिडेंट्स की सुविधा के लिए टैंकर मंगवाए गए हैं लेकिन वो भी ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है। ऐसे में लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वो करें तो आखिर क्या ?

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। Greater Noida West News: पंचशील हाइनिस सोसाइटी है जहां लाखों फ्लैट के मालिक पानी और बिजली के लिए हुए परेशान हो रहे है। रात रात भर बिजली के लिए हुए हो रहे थे और अब सोने के सुहागा भी हो रहा है, Panchsheel Hynis पानी की No Entry हो गई है। मैनेजमेंट का कहना है जहां से पानी सप्लाई होती है वहां का मोटर जल गया है। हालांकि रेजिडेंट्स की सुविधा के लिए टैंकर मंगवाए गए हैं लेकिन वो भी ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है।

फोटो, वीडयो ट्वीटर के साथ

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी पंचशील हाइनिस (Panchsheel Hynish) जहां पिछले दो दिनों से बवाल मचा है। मुख्य मुद्दा है बिजली और पानी। ऐसा कई बार हुआ है जब रात-रात भर बिजली नहीं आई है। ऐसा हाल तब का है जब सोसायटी के निवासियों का आरोप है कि वो हर महीने पूरा मेंटनेंस दे रहे हैं। अब नया बवाल जान लीजिए..वो है पानी का

20240621 103235

स्थानीय निवासियों का आरोप है पिछले 24 घंटे से पानी की किल्लत हो रही है। मैनेजमेंट का कहना है जहां से पानी सप्लाई होती है वहां का मोटर जल गया है। हालांकि रेजिडेंट्स की सुविधा के लिए टैंकर मंगवाए गए हैं लेकिन वो भी ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है। ऐसे में लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वो करें तो आखिर क्या ?

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button