Greater Noida News : शहीद विजय सिंह पथिक की 144वीं जयंती, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने छात्रों को किया जागरूक, 27-28 फरवरी को भव्य आयोजन का आह्वान

📍 ग्रेटर नोएडा | रफ़्तार टुडे
शहीद विजय सिंह पथिक जी की 144वीं जयंती को भव्य रूप से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इस क्रम में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री हरीशचंद भाटी और उपाध्यक्ष प्रधान अजीत मुखिया ने परसदनी देवी कॉलेज ऑफ लॉ, बिलासपुर में छात्रों और छात्राओं को पथिक जी के बलिदान और संघर्ष के बारे में जागरूक किया।
📢 छात्रों को किया जागरूक, 27-28 फरवरी को शामिल होने का आह्वान
इस दौरान छात्रों को 27 और 28 फरवरी को होने वाले विजय सिंह पथिक जयंती समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया गया। कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती विनीता कौशिक को शहीद विजय सिंह पथिक जी के जीवन पर आधारित पुस्तक भी भेंट की गई।
🗣️ पथिक जी का बलिदान अमर रहेगा – हरीशचंद भाटी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरीशचंद भाटी ने कहा,
“शहीद विजय सिंह पथिक जी न केवल स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे, बल्कि उन्होंने किसानों के अधिकारों और समाज सुधार के लिए भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी विचारधारा आज भी हमें प्रेरणा देती है।”
🎙️ प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:
✅ सुनील भाटी कठेरा (भाजपा नेता)
✅ विजय नागर
✅ मुकेश नागर
✅ ओमवीर प्रधान (सलेमपुर)
✅ सुरेंद्र भाटी (रामपुर)
✅ योगेश भाटी
✅ संजीव भाटी
✅ शिवम् मावी
🔹 विजय सिंह पथिक जयंती समारोह का महत्व
👉 राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में योगदान: पथिक जी ने अंग्रेजों के खिलाफ संगठित विद्रोह किया और किसानों को उनके अधिकार दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाई।
👉 युवा पीढ़ी को प्रेरणा: इस तरह के कार्यक्रम युवाओं को देशभक्ति, साहस और सामाजिक न्याय के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
📌 27-28 फरवरी को भव्य आयोजन की तैयारियां
कार्यक्रम में शामिल सभी गणमान्य व्यक्तियों ने इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया।
📢 #VijaySinghPathikJayanti #GurjarMahasabha #GreaterNoida #ShaheedPathik #RaftarToday
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
📲 Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
📢 Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)