आम मुद्दे

दादरी से भाजपा प्रत्याशी गीता पंडित के समर्थन में मुस्लिमों ने नई आबादी मोहल्ले में किया प्रचार

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। निकाय चुनाव प्रभारी दादरी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, ज़िला अध्यक्ष गौ. बु. नगर अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच), द्वारा नगर पालिका परिषद दादरी से भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी गीता पंडित का चुनाव प्रचार मौहल्ला नई आबादी में भ्रमण कार्यक्रम कराया तथा वार्ड 20 सभासद प्रत्याशी छाया (रामवती) व वार्ड 21 सभासद प्रत्याशी फ़ैमीदा बेगम, अफ़ज़ल मलिक (ज़िला उपाध्यक्ष गौ. बु. नगर अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच), ने गीता पंडित का ज़ोरदार स्वागत किया।

इस मौक़े पर अय्यूब अलवी (ज़िला उपाध्यक्ष गौ. बु. नगर अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच) हाजी हनीफ़ सलमानी (ज़िला मंत्री गौ. बु. नगर अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच) आसिफ़ सैफी (ज़िला मंत्री गौ. बु. नगर अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच) आदि सैकड़ों कार्यकर्ता व लोग उपस्थिति रहे ।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button