Ghaziabad Indrapuram Police News : ठगों की ठगी का अनोखा तरीका, गाजियाबाद पुलिस का खुलासा, मिनी ट्रैवलर में टेली कॉलिंग से ठगने वाले तीन गिरफ्तार
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने यह भी बताया कि ठगों का यह गिरोह फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों के रिडीम पॉइंट्स का इस्तेमाल कर शॉपिंग करता था और बचे हुए पैसों को अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था। फिलहाल पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है और तीनों आरोपियों से मिली चेकबुक की जांच कर ठगी से संबंधित रकम का पता लगाया जा रहा है।

गाजियाबाद, रफ़्तार टुडे।गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में ठगी करने का एक नया और अनोखा तरीका सामने आया है। पुलिस ने मिनी ट्रैवलर में टेली कॉलिंग के जरिए ठगी करने वाले तीन ठगों को गिरफ्तार कर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया ने खुलासा किया कि ये ठग क्रेडिट कार्ड धारकों को रिडीम पॉइंट के झांसे में फंसाकर ठगी करते थे।
गिरफ्तारी और बरामद सामग्री
गिरफ्तार आरोपियों में सुशांत कुमार (निवासी द्वारका, दिल्ली), सन्नी कश्यप (निवासी विकास कुंज, टीलामोड़), और अमन गोस्वामी (निवासी राज नगर कॉलोनी, लोनी बॉर्डर) शामिल हैं। पुलिस ने इनसे मिनी ट्रैवलर बस, 20 फोन, 16 सिम कार्ड, 31 पेजों पर क्रेडिट कार्ड धारकों के नाम और नंबर, 30 बैटरियां, 4 चेकबुक, और किराए अनुबंध की 3 कापियां बरामद की हैं।
ठगी का तरीका
ACP स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया ने यह गिरोह मिनी ट्रैवलर में घूम-घूम कर टेली कॉलिंग के माध्यम से लोगों को क्रेडिट कार्ड के रिडीम पॉइंट का लालच देता था। यह गिरोह क्रेडिट कार्ड धारकों से फर्जी निवेश करवाकर उनकी रकम हड़प लेता था। सुशांत ने बताया कि इस गिरोह में कुल 7 लोग शामिल हैं, जिनमें एक लड़की क्रेडिट कार्ड धारकों का डेटा उपलब्ध कराती थी। गिरोह का एक अन्य सदस्य सिम कार्ड और मोबाइल फोन उपलब्ध करवाता था।
फर्जी वेबसाइट और शॉपिंग का खेल
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने यह भी बताया कि ठगों का यह गिरोह फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों के रिडीम पॉइंट्स का इस्तेमाल कर शॉपिंग करता था और बचे हुए पैसों को अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था। फिलहाल पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है और तीनों आरोपियों से मिली चेकबुक की जांच कर ठगी से संबंधित रकम का पता लगाया जा रहा है।
#RaftarToday #Ghaziabad #Crime #TeleCallingFraud #IndirapuramPolice #FraudstersArrested
Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Raftar Today WhatsApp Channel
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)