देशप्रदेश

HRTC will run additional buses for Diwali festival, BBN including Delhi, Chandigarh will run from Shimla, will also be able to book online | दीपावली त्यौहार को लेकर HRTC चलाएगा अतिरिक्त बसें, दिल्ली, चंडीगढ़ समेत बीबीएन, शिमला से चलेगी, ऑनलाइन भी कर सकेंगे बुकिंग

  • Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • HRTC Will Run Additional Buses For Diwali Festival, BBN Including Delhi, Chandigarh Will Run From Shimla, Will Also Be Able To Book Online

शिमलाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
एचआरटीसी चलाएगा अतिरिक्त बसें। - Dainik Bhaskar

एचआरटीसी चलाएगा अतिरिक्त बसें।

हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) दिवाली के मौके पर अतिरिक्त बसें चलाएगा। दिल्ली, चंडीगढ़ समेत प्रदेश के भीतर प्रमुख स्थानों के लिए यह बसें चलाई जाएगी। अतिरिक्त बसों का संचालन 1 से 7 नवंबर तक किया जाएगा। दीपावली के त्यौहार को लेकर अपने घरों से बाहर रोजगार के लिए निकले लोगों को एचआरटीसी ने घरों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला में हिमाचल के कोने-कोने से लाखों की संख्या में युवा रोजगार के लिए पहुंचते हैं। यहां पर रोजगार मिलने के बाद यहीं पर काम करना भी शुरू कर देते हैं। त्योहारी सीजन में युवाओं समेत अन्य लोगों को घर तक पहुंचने में दिक्कत ना हो इसको लेकर HRTC ने हिमाचल के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से भी अतिरिक्त बसों को प्रदेश के विभिन्न भागों के लिए चलाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा प्रदेश से बाहर दिल्ली, चंडीगढ़ समेत अन्य राज्यों में रह रहे लोगों के लिए भी अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। सही समय पर लोग अपने घर पहुंच सके इसको लेकर एचआरटीसी स्पेशल बसें चलाने जा रहा है।

एचआरटीसी ने जारी किए पूछताछ के लिए नंबर
हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बसों की पूछताछ को लेकर नंबर भी जारी कर दिए हैं। किसी को भी अगर अपने क्षेत्र के लिए जाने वाली बस की जानकारी चाहिए हो तो वह पूछताछ के लिए सीबीए दिल्ली का नंबर 011-23868694, सीबीए चंडीगढ़ 0172-2668943 और सीबीए शिमला का नंबर 0177-2656326 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं।

दीपावली पर्व पर चलाई जाएगी बसें।

दीपावली पर्व पर चलाई जाएगी बसें।

4 नवंबर को शाम 5:00 बजे के बाद नहीं चलेगी एचआरटीसी की बसें
4 नवंबर को दीपावली के दिन एचआरटीसी की बसें शाम 5:00 बजे से चलना बंद हो जाएगी। 5 नवंबर सुबह 8:00 बजे तक बसें नहीं चलेंगी, लेकिन एचआरटीसी ने लोगों की सुविधाओं को देखते हुए प्रदेश के विभिन्न महत्वपूर्ण भागों के लिए लॉन्ग रूट की एक-एक बस को चलाने का निर्णय लिया है। धर्मशाला व शिमला-दिल्ली के साथ-साथ दिल्ली से मंडी व चंबा के लिए भी एक-एक बस चलेगी, ताकि आपातकाल में लोगों को बस सेवा का लाभ मिल सके।

ऑनलाइन कर सकते हैं बसों की बुकिंग

एचआरटीसी द्वारा अतिरिक्त बसों के संचालन का लाभी लोग ऑनलाइन बुकिंग के साथ भी उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें हिमाचल पथ परिवहन निगम की ऑनलइान पोर्टल पर अग्रिम बुकिंग करवानी हाेगी। जितनी भी बसें एचआरटीसी अतिरिक्त चलाएगा उन सभी की जानकारी ऑनलाइन मिल जाएगी, जिससे आसानी से हिमाचल के बाहरी राज्यों में घर वापिसी की राह देख रहे लोग घर बैठे बस की बुकिंग कर सकेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button