आम मुद्दे

सिटी हार्ट अकादमी स्कूल में मनाया गया क्रिसमस दिवस

दादरी, रफ्तार टुडे। कटहरा रोड़ स्तिथ सिटी हार्ट अकादमी स्कूल में क्रिसमस दिवस धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही नन्हे मुन्हे बच्चे सेंटा की पोशाक धारण करके स्कूल पहुँचे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सेंटा बने बच्चो ने हनुमान चालीसा का पाठ करके किया। उसके बाद बच्चो ने हनुमान जी की स्तुति मनोजवं का गान किया। सभी बच्चों ने सुंदर प्रस्तुतियां दी। स्कूल की प्रधानाचार्य रुचि भाटी ने सभी अध्यापको व बच्चो के साथ मिलकर केक काटा व सभी को क्रिसमस की बधाई दी।

सेंटा बने बच्चो ने सभी बच्चो को टॉफियां बाटी। सभी बच्चे टॉफी व गिफ्ट पाकर प्रसन्न हुए। स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी ने सभी को क्रिसमस की हार्दिक बधाई दी। इस दौरान सभी अध्यापक, अध्यापिकाएं व अभिभावक मौजूद रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button