देशप्रदेश

Over 472 kg of illegal firecrackers seized | 472 किलो से ज्यादा अवैध पटाखे जब्त

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सदर बाजार इलाके में एक गोदाम में दबिश डाल पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त किए हैं। इस सिलसिले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान 21 साल के मोहम्म्द रिहान के तौर पर हुई। वह हापुड़ यूपी का रहने वाला है। पुलिस ने मामले में 472.400 किलोग्राम पटाखे बरामद किए हैं। आरोपी दीवाली पर ऊंचे दाम पर पटाखे बेचना चाहता था, जिसके लिए वह पहले से पटाखे स्टॉक कर रहा था।

डीसीपी नार्थ डिस्ट्रिक सागर सिंह कलसी ने बताया 12 अक्टूबर को कुतुब रोड सदर बाजार स्थित एक गोदाम में अवैध पटाखे होने की सूचना मिली थी। यह इनपुट मिलने के बाद पुलिस टीम ने बताये गए गोदाम पर दबिश डाली, जहां भारी मात्रा में पटाखे मिले।

आरोपी ने पूछताछ में बताया वह बच्चों के खिलौने बेचने का काम करता है। वह त्योहार के हिसाब से सामान बेचता था। दीवाली के मद्देनजर उसने सदर बाजार में पहली मंजिल पर बारह हजार रुपए किराए पर गोदाम ले रखा था। जहां वह पटाखे स्टोर कर रहा था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button