आम मुद्दे

मीडिया प्रभारी की पत्नी को प्रसिद्ध हस्तियों ने दी जन्मदिन की बधाईयां

व्यापारी नेता डॉ सोनू पाठक ने भेंट किये उपहार

गाजियाबाद, रफ्तार टुडे। गुलमोहर एन्क्लेव आरडब्ल्यूए के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल की पत्नी अनुजा बंसल का रविवार को जन्मदिन मनाया गया।

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी, पूर्व अध्यक्षा रश्मि चौधरी आदि सहित तमाम पदाधिकारियों ने घर पहुंचकर अनुजा बंसल को पुष्प गुच्छ भेंट किया। वहीं व्यापारी नेता ने अनुजा को उनके कुछ यादगार फ़ोटो को फ्रेम में जड़वाकर उन्हें भेंट किया और दीर्घायु की कामना की।

वहीं बॉलीवुड स्टार रणवीर कपूर और जैकलीन फर्नांडीज़ जैसी दिग्गज हस्तियों ने भी वीडियो सन्देश के जरिये अनुजा को बधाई संदेश भेजकर उनके जन्मदिन को खास बना दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष मनवीर चौधरी व पूर्व अध्यक्षा रश्मि चौधरी ने कहा कि अनुजा का मधुर व्यवहार उनकी सबसे बड़ी ताकत है।

DC06AFE4 E235 4988 BAB3 EF0AF85769D8

हम उनके उज्ज्वल भविष्य व दीर्घायु की कामना करते हैं। सुप्रसिद्ध कवि दिनेश रघुवंशी व गौरव चौहान ने भी अनुजा को जन्मदिन की बधाइयां दीं। व्यापारी नेता डॉ सोनू पाठक ने भी अनुजा बंसल को आशीर्वाद देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button