स्वास्थ्य

रोटरी क्लब ने लगाया महिला स्वास्थ्य जाँच शिविर

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। क्लब सदस्य अशोक सेमवाल ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व एसीपी इंडिया चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में महिला स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन आज दिनांक 31 -7-22 दिन रविवार सुबह 10 बजे से स्वामी श्री सुदर्शन आचार्य हॉस्पिटल कासना ग्रेटर नॉएडा में लगाया गया। जिसमें लगभग 75 लोगों ने स्वास्थ की जाँच करायी ।

कैम्प में मुख्य अतिथि डॉ अनुज माहेश्वरी (लखनऊ) गवर्नर – अमेरिकन कॉलेज ऑफ फिजिशियन इंडिया चैप्टर रहे।

कैम्प में निम्न डॉक्टर द्वारा मरीज़ों की जाँच की गयी।

80193006 DF72 428A 9A95 4B6512567682

डॉ जे के शर्मा (बीएलके अस्पताल नई दिल्ली) डॉ सौरभ श्रीवास्तव (GIMS)
डॉ अमित गुप्ता (सेंटर फॉर डायबिटीज केयर)
डॉ अंबिका लूथरा (डेंटल सर्जन) डॉ प्रेरणा जैन (चिकित्सक) डॉ संजय महाजन (कैलाश अस्पताल नोएडा) – चिकित्सक डॉ नीलू महाजन (स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ अपूर्व अस्थाना (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ड़ा स्वेता सिंह ( डायटीशियन )
संजय भाटी ( हॉस्पिटल संचालक )

कैम्प में विनय गुप्ता , मुकुल गोयल , विशाल तायल ,शुभम सिंघल, विकास गर्ग , अशोक सेमवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button