आम मुद्दे

खाद्य कृषि यंत्र से संबंधित योजना का जेवर में शुभारम्भ करते डॉ महेश शर्मा

जेवर, रफ्तार टुडे । भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली द्वारा अनुसूचित जाति के लिए खाद्य कृषि यंत्र से संबंधित योजना जो माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आहूत की जा रही है। जिसका शुभारम्भ आज जेवर विधानसभा के नगला करौली गांव में गोष्ठी का आयोजन कर क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार डा. महेश शर्मा ने किया।

पूसा इंस्टीट्यूट दिल्ली के द्वारा आटा चक्की बीज कृषि यंत्र व खाद्य सामग्री के साथ साथ किसानों को और बेहतर फसल मिले। जेवर विधानसभा में गोष्ठी को संबोधित करते हुए वैज्ञानिक डॉ मान सिंह जी ने कहा कि 1955 से लेकर 1965 के बीच किसानों को अपनी फसल लेने में कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता था डॉक्टर मान सिंह जी ने कहा कि किसानों को पूसा से जुड़ना चाहिए।

देश के किसानों को, वैज्ञानिकों को डॉक्टरों को विश्व आज एक अच्छे नजरिए से देख रहा है।

10C276C7 5159 456B AC12 30338217124F

इस मौके पर गौतम बुध नगर लोक सभा के सांसद डॉ महेश शर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की ताकत किसान है, किसान जीतेगा तो देश जीतेगा। डॉ महेश शर्मा ने पूसा इंस्टीट्यूट के द्वारा गांव में किसानों को निशुल्क दवाइयां बीज व कृषि यंत्र दिए जाने के लिए पूसा इंस्टीट्यूट की समस्त टीम का आभार व्यक्त किया। ईरान की पैदावार खजूर को भी हिंदुस्तान में पैदा किया जा सकता है इस मौके पर संस्थान की तरफ से किसानों को कृषि यंत्र फलदार वृक्षों के बीच और अनेकों दवाइयां निशुल्क भेंट की गई।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष जेवर अशोक शर्मा, सोनू वर्मा, संजीव शर्मा, सतपाल तालान, मनोज जैन, बॉबी शर्मा, चौधरी उदयवीर सिंह, पंकज कौशिक, धर्मेंद्र भाटी, अमित नागर, उमेश नागर आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button