आम मुद्दे

सुबह जगत फार्म मार्केट के जीत प्लाज़ा मे एक रुम में लगी आग, काबू पाया गया

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। सुबह जगत फार्म मार्केट के जीत प्लाज़ा मे एक परिवार रहता उस रुम आग लग गयी घर का सारा सामान जल गया सूचना देने के बाद फ़ायर की टीम मौक़े पहुँची ओर आग पर क़ाबू पाया गया।

परन्तु जिस गली में आग लगी उस गली में फ़ायर की गाड़ी को आने बहुत दिक़्क़त हुई क्योंकि उस गली में केवल व तार निचे लटके हुए थे जिसे जिसके कारण फ़ायर की गाड़ी आने में दिक़्क़त हुई मेरा मार्केट के सभी सम्मानित व्यापारियों से निवेदन है कि जहाँ जहाँ पर तार व ग़लत तरीक़ा से पोस्टर लगे हुए हैं उन सबको हटाया जाए जिससे आने वाले समय में किसी भी तरह की दिक़्क़त ना सके।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button