प्रदेश

नोएडा के रहने वाले तीरंदाज सौरभ प्रसाद का सराहना की सांसद डॉ महेश शर्मा ने, धनुष खरीदने के लिए की मदद

नोएडा, रफ्तार टुडे । नोएडा में रहने वाले तीरंदाज सौरभ प्रसाद आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ.महेश शर्मा ने सौरभ प्रसाद से मुलाकात करने के लिए अपने पास कैलाश 27 में बुलाया। सौरभ प्रसाद ने डॉ. महेश शर्मा से अपनी परेशानियों के बारे में बताते हुए एक धनुष की मांग की। जिस पर डॉ.महेश शर्मा ने तुरंत उनका नया धनुष दिलवाने की मंजूरी देते हुए कहा कि यह मेरा फर्ज है।

सांसद गौतमबुध नगर डॉ.महेश शर्मा ने कहा, “मीडिया के माध्यम से उनको तीरंदाज सौरभ प्रसाद की समस्याओं के बारे में पता चला। यह बहुत ही दुःख की बात है। एक युवा मेधावी खिलाड़ी संसाधनों के अभाव से अपने खेल पर ध्यान नहीं दे पा रहे।” उन्होंने आगे कहा, एक जनप्रतिनिधि होने के नाते यह मेरा फर्ज है कि मैं सौरभ प्रसाद जैसे मेधावी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए उनकी सहायता करुं।

सौरव प्रसाद डीयू के अग्रसेन कॉलेज में पढ़ते हैं। पिता की नौकरी जाने के बाद अब घर की स्थिति ऐसी है कि सौरभ कॉलेज की फीस भी जमा नहीं कर पा रहे हैं।

98BCFD2E 0705 436C 86A3 E093CC97A562
Mahe

नोएडा के सेक्टर-20 केजी ब्लॉक में सौरव प्रसाद अपने परिवार के साथ रहते हैं। सौरभ ने अपना धनुष ईएमआई पर लिया था। जिसकी कीमत आज से 4 साल पहले 2 लाख रुपए थी। उस समय सौरभ के पिता नौकरी करते थे। जिससे ईएमआई के रुपए भरने में दिक्कत नहीं आती थी। जो अब परेशानियों से जूझ रहे है।

कॉलेज प्रबंधन ने काफी बार फीस जमा करने के लिए बोला, लेकिन सौरभ दिसंबर से कॉलेज की फीस जमा नहीं कर पाए हैं। इस महीने तक उन्हें 11 हजार रुपए जमा करने थे, लेकिन पैसे ना होने के कारण वह फीस नहीं जमा कर पाए। कई बार कॉलेज प्रबंधन ने फीस जमा कराने के लिए भी बोला है, लेकिन स्पोर्ट्स कोटे में दाखिल होने के कारण उन्हें थोड़ी राहत मिल जाती है।

सौरव का बड़ा भाई एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट की नौकरी करता है। जिसकी आय से केवल परिवार का पालन-पोषण ही हो पाता है। सौरभ ने मेरठ में दो बार आयोजित प्रदेश तीरंदाज प्रतियोगिता में भाग लिया था। वहीं, एक महीने पहले राष्ट्रीय तीरंदाजी के लिए मथुरा में ट्रायल हुआ था।

“डॉ.महेश शर्मा बने तीरंदाज सौरभ प्रसाद का सराहना की। सौरभ का कहना है कि एकेडमी की फीस के साथ साथ घर के अन्य खर्चे भी हैं। खेल से जुड़े न जाने कितने सपने देखे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे करके सब खत्म होते जा रहे हैं। अगर यही स्थिति रही तो एक दिन तीरंदाजी भी छोड़नी पड़ सकती है, लेकिन अब डॉ.महेश शर्मा की इस पहल से सौरभ के लिए उम्मीद की किरण एक बार फिर जगीं है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button