देशप्रदेश

This is the second time the collection is so high after the implementation of GST in 2017 | 2017 में जीएसटी लागू हाेने के बाद दूसरी बार कलेक्शन इतना ज्यादा

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिवाली से ठीक पहले आर्थिक मोर्चे बेहद अच्छी खबर आई है। बढ़ते वैक्सीनेशन के कारण थमते कोरोना से बाजार फिर गुलजार हो गए हैं। सोमवार को जारी वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) के आंकड़ों से इसकी तस्दीक होती है। अक्टूबर में जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपए के पार रहा है। लगातार चौथे महीने एक लाख करोड़ रुपए से ऊपर जीएसटी आया है। वहीं, एक जुलाई 2017 को जीएसटी लागू होने के बाद दूसरा सबसे बड़ा संग्रह है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने जीएसटी संग्रह अक्टूबर 2020 की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक था। अक्टूबर 2021 में सकल जीएसटी राजस्व 1,30,127 करोड़ रुपए रहा। इसमें सीजीएसटी 23,861 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 30,421 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 67,361 करोड़ रुपए (माल आयात पर जमा 32,998 करोड़ रसहित) और उपकर 8,484 करोड़ रुपए (माल आयात पर एकत्रित 699 करोड़ सहित) है। मंत्रालय के मुताबिक आंकड़े आर्थिक सुधार के रुझानों से मेल खाते हैं। यह दूसरी लहर के बाद से हर महीने जनरेट होने वाले ई-वे बिलों के रुझान से भी स्पष्ट है। मंत्रालय ने कहा, यदि सेमी-कंडक्टर्स की आपूर्ति में बाधा से ऑटो तथा अन्य उत्पादों की बिक्री प्रभावित न होती, तो राजस्व संग्रह और भी अधिक होता।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button