नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
नंदू गैंग के शार्प शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह हत्या के एक मामले में वांछित था, जिसे एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान उसके पैर के दोनों घुटनों में गोली भी लग गई थी, जिस कारण वह घायल हो गया।
पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। द्वारका डिस्ट्रिक डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया सात अक्टूबर को छावला इलाके में शार्प शूटर अनिल जून ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ताकेश नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
मृतक एएसआई का बेटा था। यह वारदात दिनदहाड़े हुई थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपी की पहचान की, जो प्रेम नगर नजफगढ़ का रहने वाला है। यह कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग का सदस्य है। 15 अक्टूबर की रात धुलसिरस चौक के पास पुलिस ने इसे पकड़ने के लिए ट्रैप लगा रखा था।