नई दिल्ली11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हजरत निजामुद्दीन इलाके में दुकानदारों से वसूली के आरोप में तीन युवकों को अरेस्ट किया गया है। इनकी पहचान सोनू उर्फ किडनी (30), अमान उर्फ अमन (19) और साहिल उर्फ गजनुमी (19) के रूप में हुई। इनके पास से दो पिस्टल, आठ कारतूस, दो खोखे, तीन मोबाइल फोन और चोरी की एक बाइक बरामद हुई है। इनमें सोनू को उसकी गर्लफ्रेंड का पीछा कर मेरठ रौनक रोड, किन्नरों वाली गली से पकड़ा गया। आरोपी सोनू पहले से चार आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
पुलिस ने बताया 26 नवंबर की सुबह करीब 4 बजे बस्ती हजरत निजामुद्दीन इलाके में गोली चलने की कॉल मिली। पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया वह दुकान चलाता है। इलाके के बदमाश सोनू, अमान और साहिल ने गोलियां चलाई हैं। वे दुकानदारों से जबरन वसूली कर रहे थे। रुपये न देने वालों को धमकाने के लिए ही गोली चलाई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। जांच के दौरान साहिल को खुसरो नगर, निजामुद्दीन से पकड़ा गया। इसके पास से एक बाइक बरामद हुई। इसके बाद आरोपी अमान को खुसरो पार्क से दबोच लिया।