आम मुद्दे

विजय महोत्सव- 2022 कार्यक्रम के लिये साइट 4 में भूमि पूजन समारोह हुआ सम्पन्न

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। श्री रामलीला कमेटी, ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित विजय महोत्सव- 2022 कार्यक्रम के लिये साइट 4 में भूमि पूजन समारोह विधि विधान से सम्पन्न हुआ।

कमेटी अध्यक्ष स0 मंजीत सिंह ने बताया कि दो वर्षो के अन्तराल के बाद होने वाली रामलीला के लिये पूरी कमेटी के साथ साथ नगरवासियों में भी उत्साह व उमंग है। उन्होंने बताया कि आज वैदिक विधान से भूमि पूजन करने के साथ साथ कार्यक्रम के लिये तैयारियां शुरु हो जायेंगी।

महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि 26 सितंबर को स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम शुरू होगा व 27 से 4 अक्टूबर तक रामलीला मंचन, 5 को दशहरा पर्व तथा 6 अक्टूबर को भरत मिलाप की लीला का मंचन होगा।

कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कि जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह जी ने नारियल फोड़कर भूमि का पूजन किया व उपस्थित लोगों को मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम जी के आदर्शो पर चलने का संदेश दिया। दादरी विधायक तेजपाल नागर जी ने भी कमेटी को कार्यक्रम की सफलता के लिये शुभकामनाये दी।

इस अवसर पर राजकुमार भाटी, वीरेंद्र डाडा, अजित दोला, बबल भाटी, रामशरण नागर, एडवोकेट सुशील भाटी, हरवीर मावी, विजेंद्र भाटी, विरेस आर्य, राजू भाटी, आलोक नागर, बीरेश भाटी, आदि सेकड़ो नगरवासी उपस्थित रहे व श्री रामलीला कमेटी से अध्यक्ष मंजीत सिंह, विजेन्द्र सिंह आर्य, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, ओम प्रकाश अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, मुकुल गोयल ,अमित गोयल, मुकेश शर्मा, के के शर्मा, विकास प्रधान, हरेन्द्र भाटी, श्यामवीर भाटी, गुरुचरण सिंह, जी पी गोस्वामी, सुभाष चन्देल, मनोज यादव, मनोज सिंघल, कमल सिंह आर्य, अमित राठी, अतुल जिंदल, आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button