देशप्रदेश

Water sprinkler is being sprayed on the trees for the prevention of pollution. | प्रदूषण की रोकथाम के लिए वाटर स्प्रिंकलर से वृक्षों पर किया जा रहा है छिड़काव

नई दिल्ली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए दक्षिणी निगम के हरिनगर वार्ड में प्रदूषण नियंत्रण के लिए वाटर स्प्रिंकलर द्वारा वृक्षों पर जल का छिड़काव किया जा रहा है। इस संबंध में दक्षिणी निगम की पूर्व महापौर अनामिका मिथिलेश सिंह का कहना है कि हरिनगर वार्ड में जगह-जगह जल का छिड़काव करवा रही हैं।

उन्होंने बताया की अभी वार्ड के डॉ केशव बलिराम हेडगेवार पार्कए, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिस्पेंसरी, विद्यापति छठ घाट, उगना छठ घाट एवं भिखारी ठाकुर छठ घाट के समीप स्प्रिंकलर द्वारा जल का छिड़काव करवाया गया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। धुल को वातावरण में फैलने से रोकने के लिए सड़कों एवं वृक्षों को स्प्रे मशीन से धुलवाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button