फरीदाबाद3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सेक्टर 15 स्थित सामुदायिक भवन में लक्ष्मी पूजन कार्यक्रम का आयेाजन किया गया जिसमें जेजेपी युवा विंग के जिलाअध्यक्ष नलिन हुड्डा ने अपने समर्थकों के साथ पूजन कर कोरोना व डेंगू से शहरवासियों के कल्याण की कामना की।
उन्होंने कहाकि कोरोना का संकट कम हुआ है लेकिन टला नहीं है। शहरवासी अब डंेंगू के शिकार हो रहे हैं। शहर पर न जाने ये कौन की विपदा आ पड़ी है। लक्ष्मी मैंया सबका का कल्याण करें। लोग भी सर्तक रहें। उन्होंने कहा कि कोरोना कीदूसरी लहर में शहर का हर एक् परिवार अपने किसी न किसी सगे संबंधियों, दोस्तों व परिचितों को खोया है। उस कमी को हम लोग पूरा नहीं कर सकते। लेकिन पूजा अर्चना के साथ ईश्वर से फिर ऐसी विपदा न आने की प्रार्थना जरूर कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में पार्टी के हल्का प्रधान सुबोध कुमार, अरुण शर्मा, सोराज अधाना, मनन दत्ता, नासिर खान , जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र चीमा, लोकेंद्र कालीरमन, मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा, प्रधान महासचिव बृजेश शर्मा, जिला महासचिव मनमोहन शर्मा, उदित चावला, वरुण गुप्ता, आकाश गांधी, गौतम भड़ाना, रूप सिंह जिला सचिव अरविंद शर्मा, सुभाष चौहान, सुशील, विक्की, राजाराम, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।