देशप्रदेश

Haryana Police ASI Commits Suicide By Hanging In Palwal | बहीन थाने में जॉइनिंग के अगले दिन खंडहर कमरे में लटका मिला इकबाल का शव

पलवल36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
एएसआई इकबाल (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

एएसआई इकबाल (फाइल फोटो)

हरियाणा के पलवल में बहीन थाना में तैनात एक एएसआई ने सोमवार तडक़े बिजली की तार का फंदा लगा आत्महत्या कर ली। परिजनों में चर्चा रही कि उस पर भ्रष्टाचार का आरोप था, जिसके चलते वह दबाब में रहा हो। घर में कोई कलह नहीं था। पुलिस ने एएसआई के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

बहीन थाना में तैनात एएसआई जिला नूंह के रीगड़ गांव निवासी इकबाल ने सोमवार सुबह थाना बहीन के पास बने एक जर्जर कमरे में बिजली के तार से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के चाचा साहबुद्दीन ने बताया कि कई साल पहले ईकबाल के माता-पिता की मौत हो गई थी। जिसके बाद वह परिवार को चलाने वाला वह अकेला था।

एएसआई इकबाल के परिजनों से बात करते पुलिस अधिकारी।

एएसआई इकबाल के परिजनों से बात करते पुलिस अधिकारी।

इकबाल के चार बच्चे है, दो लडके और दो लडक़ी। दो की शादी भी इकबाल कर चुका है। वह 1995 में पुलिस में भर्ती हुआ था। कुछ दिन पूर्व ही इकबाल का उटावड से तबादला होकर किठवाडी पुलिस चौकी में लगाया गया था। एक दिन पूर्व ही उसका तबादला बहीन थाने में हुआ था और रविवार को बहीन थाना में जॉइन किया था।

डीएसपी बहीन रतनदीप बाली ने बताया कि शाम को वह अपने कमरे में सोया था। सुबह जगने के बाद वह कमरे से निकला था तो साथी कर्मी ने उसे टोका कि कहां जा रहे हो। उसने कहा कि वह घूमने के लिए जा रहा है। जब वह काफी देर तक वापस नहीं आया तो उसकी तलाश की गई। काफी देर बाद थाने के पास बने जर्जर कमरे में बिजली की तार से फंदा लगा हुआ उसका शव लटका हुआ था। पुलिस ने इस मामले में 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है।

एसपी राजेश दुग्गल ने अस्पताल पहुंच कर परिजनों से बात की।

एसपी राजेश दुग्गल ने अस्पताल पहुंच कर परिजनों से बात की।

एसपी राजेश दुगल ने कहा कि पुलिस मृतक के परिजनों साथ है। जो मुमकिन मदद होगी, तुरंत प्रभाव से की जाएगी। मृतक के बेटे को पुलिस में नौकरी दिलवाने की भी सिफारिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले में जांच भी की जाएगी अगर कुछ संदिग्ध मिलेगा तो कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button