आम मुद्दे

7 फरवरी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर होने वाली महापंचायत को लेकर भाकियू (अंबावता) ने सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे आज दिनांक 23 जनवरी को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान के नेतृत्व 7 फरवरी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर होने वाली महापंचायत के संबंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नाम ज्ञापन ओएसडी रजनीकांत को सौंपा
इस संबंध में संगठन के प्रदेश मिडिया प्रभारी आलोक नागर और महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 7 फरवरी को महापंचायत होगी जिसमें मुख्य मुद्दे शेष बचे हुए किसानों को 10% विकसित भूखंड किसानों को मिलने वाले प्लॉटों पर लगी पेनल्टी आबादी बैकलीज एवं किसानों के बच्चों को क्षेत्रीय उद्योगों मे 50%की छूट सहित गांवों को स्मार्ट विलेज के तहत विकसित कराना ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों की मूलभूत समस्याओं सहित अन्य मांगों को लेकर होगा।

इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लगातार किसानों का शोषण कर रहा है पिछले लंबे समय से किसान 10 % भूखंड की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक किसानों को भूखंड नहीं दिए गए गांवों में जनसंपर्क कर महापंचायत को सफल बनाने के लिए मीटिंग की जाएगी ।

इस मौके पर डा विकास प्रधान आलोक नागर लोकेश भाटी अमित अवाना ब्रह्म नेताजी कृष्ण नागर विधू गोस्वामी नरेंद्र भाटी उमेश राणा प्रेम आकाश मनोज इकराम आदि लोग मौजूद रहे ।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button