देशप्रदेश

Haryana Bride Wedding Shooting Case Update; Main Accused Arrest By Rohtak Police In Sonipat | मुख्य आरोपी साहिल गिरफ्तार; आज SP करेंगे पत्रकार वार्ता, वारदात अंजाम देने के कारणों से उठेगा पर्दा

रोहतक36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
1638761587

हरियाणा के रोहतक जिले के गांव भाली आनंदपुर में हुए दुल्हन गोलीकांड के मुख्य आरोपी साहिल को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी साहिल को यूपी-हरियाणा सीमा पर सोनीपत के गांव पलड़ी से गिरफ्तार किया जाना दिखाया है। आरोपी को आज पुलिस कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी। वहीं पुलिस अधिकारी इस मामले में पत्रकार वार्ता करके कई अहम खुलासे करेंगे।

पीजीआई रोहतक के ट्रॉमा सेंटर में उपचाराधीन तनिष्का।

पीजीआई रोहतक के ट्रॉमा सेंटर में उपचाराधीन तनिष्का।

इधर पीजीआईएमएस रोहतक के ट्रॉमा सेंटर में उपचाराधीन घायल तनिष्का की हालत नाजुक बनी हुई है। उसके शरीर में अब 7 गोलियों के होने की पुष्टि हुई है। हैरत की बात यह है कि तनिष्का के शरीर से डॉक्टर अभी तक सिर्फ एक ही गोली निकाल पाए हैं। बाकी गोलियां इस कद्र फंसी हुई है कि उन्हें निकालने के लिए घायल तनिष्का के शरीर का संतुलन सही नहीं बन पा रहा है। उसका रक्तचाप कभी बढ़ रहा है तो कभी घट रहा है, जिस कारण डॉक्टर गोलियां नहीं निकाल पा रहे हैं।

1638514863 1638761634

परिजन और समाजसेवियों ने सरकार से की अपील

घायल तनिष्का की स्थिति को दिन प्रतिदिन नाजुक होते देखकर परिजनों के दुख में अब शहर के समाजसेवी भी साथ खड़े हो गए हैं। परिजनों और समाजसेवियों ने तनिष्का के बेहतर इलाज के लिए सरकार से मदद करने की अपील की है। लोगों का कहना है कि पीजीआईएमएस ने अपनी तरफ से अभी तक बेहतर से बेहतर उपचार किया है। मगर इससे ज्यादा इलाज करने में पीजीआई सक्षम नहीं है। वहीं परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है कि वे उसे किसी निजी अस्पताल में भर्ती करवा सकें। इसलिए सरकार से अपील है कि वे तनिष्का का किसी बेहतर अस्पताल में इलाज करवाएं, ताकि अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही तनिष्का जीत जाए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button