प्रदेश
Trending

जानिए आज चुनावी विश्लेषण रफ्तार टुडे के साथ, कौन किस से भारी, पांचों विधानसभाओं का हाल आपके साथ

Raftar Today । आखिर इंतजार की घड़ियां हुई समाप्त, मतदान संपन्न होने के बाद गौतम बुध नगर लोक सभा की पांचों सीटों का हाल रफ्तार टुडे के साथ

8568C240 2AC6 4951 862C AD8058D0EF12

नौएडा विधानसभा पर शाम 6:00 बजे के बाद अनेक बूथों का सर्वे करने के बाद भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह अपने सभी विरोधियों पर भारी साबित हुए नोएडा सीट पंकज सिंह पहले से कम मतों से जीत रहे हैं उनकी फाइट कृपाराम शर्मा से है उनके साथ ब्राह्मण दलित, एवं मुस्लिम और कुछ हद तक वैश्य समाज की वोट है। और रफ्तार टुडे की टीम के सर्वे के अनुसार यदि मुकाबला त्रिकोणीय होता है तो फिर कहना गलत होगा कि कौन सीट निकाल पाता है कौन नहीं

दादरी विधानसभा पर भाजपा प्रत्याशी तेजपाल नागर और गठबंधन प्रत्याशी राजकुमार भाटी में कांटे की टक्कर है। जहां शहरी क्षेत्रों में भाजपा को मत मिले हैं वही गुर्जर बाहुल व मुस्लिम गांवों में राजकुमार भाटी का एकाधिकार रहा है। और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटीओं में कम मतदान भी इसका कारण है। अब यह देखना होगा कि कौन किस भारी पड़ता है राजकुमार भाटी और तेजपाल नागर ने रोमांच ला दिया है।

जेवर विधानसभा पर भाजपा प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह और गठबंधन प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना में मतदान के बाद अवतार सिंह भड़ाना विजय की ओर अग्रसर है। और उन्हें अपनी जीत दिखाई देने लगी है क्योंकि उन्हें गुर्जर, मुस्लिम, ब्राह्मण और जाट और शेड्यूल कास्ट का भी वोट मिला है इसके कारण वह अपनी जीत मान रहे हैं। और रफ्तार टुडे के टीम के सर्वे में उनकी जीत होती हुई दिखाई दे रही है।

DAC13E42 9793 468D BBAF 6CCE1568DCE1

सिकंदराबाद विधानसभा पर भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी राज सिंह और गठबंधन प्रत्याशी राहुल यादव के बीच कांटे की टक्कर है। और सिकंदराबाद विधानसभा पर बसपा भी टक्कर में है इसलिए वहां भी यह कहना जल्दी बाजी होगा कि कौन जीत रहा है।

खुर्जा विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी सिंह के पक्ष में भारी मतदान हुआ है इसलिए मीनाक्षी सिंह खुर्जा से विजय की ओर अग्रसर हैं बाकी तो 10 मार्च को ही स्थिति साफ हो पाएगी लेकिन अभी रफ्तार टुडे ने जो आज शाम 6:00 बजे तक बूथ बूथ पर घूम कर लोगों से राय जानी वह यही हाल बताती है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button