आम मुद्देप्रदेशराजनीति

सपा के संस्थापक पूर्व कैबिनेट मंत्री को दिया गया उपहार, बीजेपी में शामिल होने के बाद दिया गया एमएलसी का टिकट

गौतमबुद्ध नगर व बुलंदशहर और वेस्टर्न यूपी में कद्दावर नेता हैं नरेंद्र भाटी, बीजेपी में विधानसभा चुनाव में उनके आने से मिला फायदा गुर्जर समाज और पिछड़े वर्ग ने दिया वोट

नोएडा, रफ्तार टुडे। (UP MLC Election 2022) भाजपा ने एमएलसी चुनाव के लिए अपने 30 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। सपा के संस्थापक पूर्व कैबिनेट मंत्री को दिया गया बीजेपी की तरफ उपहार मिला है। सपा छोड़कर बीजेपी में आए नरेंद्र भाटी को भाजपा ने एमएलसी का टिकट दिया है। उसके बाद पूरे क्षेत्र के हर्षोल्लास का मौका है।

गौतमबुद्ध नगर व बुलंदशहर और वेस्टर्न यूपी में कद्दावर नेता हैं नरेंद्र भाटी जिन्हें भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी में विधानसभा चुनाव में उनके आने से मिला फायदा गुर्जर समाज और पिछड़े वर्ग ने वोट दिला कर अपना वर्चस्व बनाए रखा।

D4068023 A746 4C67 81B3 7DF22BFE0800

मेरठ गाजियाबाद से धर्मेंद्र भारद्वाज को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है उनकी जीत भी लगभग तय मानी जा रही है।
रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है। वहीं गोरखपुर महाराजगंज से सीपी चंद्र जबकि बलिया से रविशंकर सिंह पप्पू को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है।

यूपी MLC चुनाव के लिए भाजपा ने शनिवार को 30 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पहले चरण के लिए 30 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। पहले चरण में 30 प्रत्याशियों का नामांकन होना है। बता दें कि पहले चरण के लिए 21 मार्च तक प्रत्याशियों का नामांकन होगा।
बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट में ये नाम शामिल

BD736D1A 8579 4732 828D A941CF2F6CC6
  • प्रतापगढ़ से हरी प्रताप सिंह
  • बाराबंकी से आनंद कुमार सिंह
  • बहराइच से प्रज्ञा त्रिपाठी
  • गोंडा से अवधेश सिंह मंजू
  • फैजाबाद से हरिओम पांडे
  • गोरखपुर महाराजगंज से सीपी चंद्र
  • देवरिया से रतन पाल सिंह
  • आजमगढ़ मऊ से अरुण कुमार यादव
  • बलिया से रविशंकर सिंह पप्पू
  • गाजीपुर से चंचल सिंह
  • इलाहाबाद से केपी श्रीवास्तव
  • बांदा हमीरपुर से जितेंद्र सिंह तोमर
  • झांसी जालौन ललितपुर से रमा निरंजन
  • इटावा फर्रुखाबाद से प्रांशु दत्त द्विवेदी
  • आगरा फिरोजाबाद से विजय शिवहरे
  • मथुरा एटा मैनपुरी से ओमप्रकाश सिंह
  • मथुरा एटा मैनपुरी से आशीष यादव आशु
  • अलीगढ़ से ऋषि पाल सिंह
  • बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी
  • मेरठ गाजियाबाद से धर्मेंद्र भारद्वाज
  • मुजफ्फरनगर सहारनपुर से वंदना मुदित वर्मा
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button