बड़ी खबर: ग्रेटर नोएडा सदर तहसील में बवाल, वकीलों ने तहसीलदार को पीटा, फाड़ डाले कपड़े, जनता ने बताया कि कुछ अपराधी किस्म के व्यक्ति तहसीलदार को पीट गई
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा जिला प्रशासन से जुड़ी कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन से ताल्लुक रखने वाले वकीलों ने सदर तहसील में हंगामा किया है। वकीलों और तहसीलदार के बीच मारपीट हुई है। सूत्रों के अनुसार वकीलों के गुट ने तहसीलदार के साथ मारपीट की है। उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए।
तहसीलदार और राजस्व विभाग के अन्य अफसर मामले की शिकायत करने इकोटेक-1 कोतवाली पहुंचे हैं। दूसरी ओर जिले के वकील भी तहसीलदार के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दे रहे हैं।
किसी मुकदमे में पैरवी करने को लेकर वकील तहसीलदार के न्यायालय में पहुंचे थे। उसी दौरान किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। आरोप है कि वकीलों के एक गुट ने तहसीलदार के साथ बुरी तरह मारपीट की है। उनके कपड़े तक फाड़ डाले हैं।
इस दौरान तहसीलदार के न्यायालय में मौजूद कर्मचारी जान बचाकर भाग गए। शोर-शराबा सुनकर तहसील परिसर में मौजूद कुछ कर्मचारी और सामान्य लोग मौके पर पहुंचे। तहसीलदार को हमलावरों से छुड़ाया।
तहसीलदार ने घटना के बाद उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। ऊपर से मिले निर्देश के बाद तहसीलदार और अन्य राजस्व विभाग के अधिकारी थाना ईकोटेक-1 पहुंचे हैं। मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है। दूसरी ओर गौतमबुद्ध नगर कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष करने का प्रयास किया गया। बार एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर भी बंद हैं।