आम मुद्दे

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जेवर विकास पुरुष (विधायक) पर तंज, जेवर में देखा असली विकास यह नहीं पता चला कि साइकिल गद्दे में है गड्ढे में साइकिल, अभी कुछ दिन पहले हुआ है जेवर विधायक का एक्सीडेंट गड्ढे में गिरने से, विकास पागल हो गया है जेवर में

युगपुरुष विकास पुरुष जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह अपने कद को बढ़ाने के लिए 2024 के चुनाव में सांसद बनने के सपने देखना शुरू कर दिया लेकिन भाजपा से नहीं सपा से देखने में प्रतीत होता है(सपा का राष्ट्रीय चिन्ह साइकिल है)?, अभी 2024 नहीं आई लेकिन सांसद बनने के सपने देखने लगे हैं

जेवर, रफ्तार टुडे। जेवर विधानसभा के विकास पुरुष के नाम से विख्यात विधायक धीरेंद्र सिंह का यूं सड़क पर गिर जाना और साइकिल का स्टंट करना आजकल गौतम बुद्ध नगर जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है दरअसल मामला यह है कि माननीय विधायक को साइकिल चलनाने का जुनून है सवार हो गया गाड़ी में साइकिल रखकर कभी यमुना एक्सप्रेसवे तो कभी एयरपोर्ट की जमीन पर विधायक जी को साइकिल द्वारा स्टंट करते हुए अपनी वीडियो डालने का शौक लग गया। विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि विकास पुरुष विधायक क्षेत्र का भ्रमण कर एक नई खोज कर रहे थे कि सड़क में गड्ढे हैं।

7F695FC2 51BB 4187 8B8C CDA1E171C5F7

यह गड्ढे में सड़क बस साइकिल चलाते-चलाते इशारों इशारों में विधायक जी ने गड्ढे का नाप ले लिया जिसकी पुष्टि समाजवादी नेता पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने भी ट्वीट कर दी क्या विधायक जी गहरे गड्ढों की नाप कर रहे थे।

दूसरी तरफ देखें युगपुरुष विकास पुरुष जेवर विधानसभा के विधायक धीरेंद्र सिंह अपने कद को बढ़ाने के लिए 2024 के चुनाव में सांसद बनने के सपने देखना शुरू कर दिया सपनों को साकार बनाने के लिए कमल निशान को दरकिनार करते अल्पसंख्यकों को अपना रहनुमा मानकर साइकिल की सवारी करना शुरू कर दिया ज्ञात रहे कि समाजवादी का चुनाव चिन्ह साइकिल ही है।

साइकिल का प्रचार प्रसार करने वाले भारतीय जनता पार्टी के विधायकों में प्रथम स्थान अर्जित करो जेवर विधानसभा के भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपना नाम उत्तर प्रदेश में प्रथम पंक्ति में अंकित करा लिया है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button