आम मुद्दे

2014 में कांग्रेस द्वारा मौत का सौदागर,मोदी है पनौती, तथा बीजेपी द्वारा मैं भी हूं चौकीदार के बाद अब मैं हूं मोदी का परिवार की बारी, पीएम मोदी ने दिया नारा

नारा लगते ही बीजेपी और संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता आए सामने उन्होंने भी ट्विटर पर लिखा(मोदी जी का परिवार)

दिल्ली, रफ्तार टुडे। वर्ष-2019 के लोकसभा चुनाव में नारा लगा था कि- “मैं भी चौकीदार”। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के “चौकीदार चोर है” नारे की काट पर “मैं भी हूं चौकीदार” का नारा दिया था। देखते ही देखते वह नारा भारत के हर घर तक पहुंच गया है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नया नारा दिया है। यह नारा है “मैं हूं मोदी का परिवार” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “मैं भी हूं मोदी का परिवार” वाला नारा RJD प्रमुख लालू यादव के एक बयान के जवाब में दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना के अदिलाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए RJD के मुखिया लालू प्रसाद यादव पर पलटवार किया। पीएम मोदी ने कहा कि मेरे परिवार को लेकर मुझ पर निशाना साधा गया। लेकिन, अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हू मोदी का परिवार। उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टी के चेहरे अलग हो सकते हैं, लेकिन चरित्र एक ही होता है। दो पक्की चीजें हैं इनके चरित्र में एक झूठ और दूसरा लूट।

उन्होंने आगे कहा, ‘आज पूरे देश में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है. मोदी की गारंटी यानि मोदी की गारंटी पूरी होने की गारंटी। तेलंगाना में जैसे TRS के BRS बनने से कुछ नही बदला था। वैसे ही BRS की जगह कांग्रेस के आने से कुछ नहीं बदलने वाला। ये एक ही चट्टे बट्टे के लोग हैं। ये कल मुझसे यह भी कह सकते हैं कि कभी तुम्हे जेल नहीं हुई, इसलिए तुम राजनीति में नही आ सकते।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरा जीवन खुली किताब है। एक सपना लेकर बचपन में घर छोड़ा था कि मैं देशवासियों के लिए जिउंगा। मेरा पल-पल सिर्फ आपके लिए होगा। मेरा कोई निजी सपना नहीं होगा। आपका सपना ही मेरा संकल्प होगा। आपके सपनों को पूरा करने के लिए जिंदगी खपा दूंगा। देश के कोटी-कोटी लोग मुझे अपना मानते हैं। अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं. 140 करोड़ देशवासी यही मेरा परिवार है।’

Modi Ka Parivar

नारा हो गया सुपरहिट
प्रधानमंत्री के नए नारे को भरपूर समर्थन मिलता हुआ नजर आ रहा है। जब से PM मोदी ने “मैं हूं मोदी का परिवार” वाला नारा दिया है। तभी से बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर करके “मैं हूं मोदी का परिवार” लिखना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा “मैं हूं मोदी का परिवार” नारा देते ही केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम नेताओं पर सोशल मीडिया पर अपने प्रोफाइल बदल दिए हैं। मानो देखते ही देखते “मैं हूं मोदी का परिवार” वाला नारा सुपरहिट हो गया है।

Related Articles

Back to top button