Uncategorized

डीपीएस, ग्रेटर नोएडा में वार्षिकोत्सव का आयोजन, प्रैप के नन्हे-मुन्नों ने अपनी प्रस्तुतियों से मोहा मन

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। दिल्ली पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में 15 मार्च 2024 को कक्षा प्रैप के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा वार्षिकोत्सव की थीम “द जंगल बुक” में कहानी को एक नया मोड़ देकर आकर्षक दुनिया में ले जाया गया। 

प्रतिभाशाली बच्चों ने मोगली और उसके जंगल के साथियों के कारनामों से प्रेरित मनमोहक नृत्य और संगीत प्रस्तुत किया और जंगल के दृश्यों को अपने अभिनय से जीवंत बना दिया।

इस कार्यक्रम का आरंभ इसी कहानी पर आधारित एक सुंदर गीत से हुआ। इसके उपरांत सभी प्रतिभाशाली बच्चों ने मोगली, बल्लू, बघीरा और अन्य प्रिय पात्रों की मनभावन कहानियों से प्रेरित, “जंगल बुक” की प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस मनमोहक प्रस्तुति के बाद तालियों की गड़गड़ाहट से सारा माहौल आनंदित हो गया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संध्या अवस्थी जी ने अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए बच्चों के चहुँमुखी विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों की सराहना की।

कार्यक्रम के समापन पर  जूनियर विंग की संचालक श्रीमती शिवानी गांधी जी ने बच्चों और अध्यापकों की मेहनत व प्रस्तुति को सराहा और धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

Related Articles

Back to top button