Uncategorized
Trending

ग्रेटर नोएडा में 1 अप्रैल को सीएम योगी प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे, भाजपा लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा के समर्थन में करने सम्मेलन

AVvXsEho149lbQI2FZXlJVy6Bor1Xh UxJ9Bw2vKXtvX yT1MecK1wxCGWX97UKijCwjz39ruZEM k1t9G000cmAFPuO5 tdFfkc0dplSstk2dB0Vv3vBY6dn5LfbS46ThnZZ15mi3yBmK8QXnP4tBLguZJWKHoLURhUAz8at9UgachU G5zjOJdFmlELXcTc

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। 1 अप्रैल,-2024 को सीएम  योगी प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य ने बताया कि भाजपा लोकसभा प्रभारी  प्रमोद गुप्ता  जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज संस्थान प्रबुद्ध सम्मेलन स्थल का जायजा लिया है।

  भाजपा लोकसभा क्षेत्र प्रबुद्ध सम्मेलन 1 अप्रैल-2024, दोपहर 2 बजे GL bajaj  संस्थान नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रबुद्ध सम्मेलन में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशोदिया, लोकसभा सांसद प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा और विधायकगण, जन प्रतिनिधि भी रहेंगे। आज प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल की तैयारी को लेकर निरीक्षण किया।

FB IMG 1711821266850

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष  गजेन्द्र मावी ने कहा कि प्रबुद्ध सम्मेलन में बड़ी संख्या में डॉक्टर, इंजीनियर, पत्रकार, समाजसेवी, अधिवक्ता ,प्रोफ़ेसर ,शिक्षक आदि प्रबुद्ध जन प्रबुद्ध सम्मेलन में आ रहें है  और जो मुख्यमंत्री योगी के उद्बोधन को सुनेंगे ।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button