सेक्टर डेल्टा 2 की आम सभा बैठक हुई जिसमें वर्तमान कालातीत विवादित आर डब्लू का बहिष्कार कर आम सभा में सर्वसमिति से सेक्टर की सुरक्षा और विकास के लिए डेल्टा टू सुधार समिति संगठन का गठन किया गया
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। दिनांक 07/04/24 को सेक्टर डेल्टा 2 की आमसभा बैठक सेक्टर के सामुदायिक केंद्र में हुई जिसकी अध्यक्षता श्री भीम सिंह सिसोदिया जी और संचालन श्री आलोक नागर ने किया इस मौके पर सेक्टर की समस्याओं को लेकर विचार विर्मश हुआ सेक्टर निवासी आलोक नागर और सेक्टर निवासी रिंकू भाटी ने कहा कि वर्तमान विवादित कालातीत पुर्व आर डब्लू ए अध्यक्ष अजब सिंह भाटी के द्वारा तानाशाही से कुर्सी पर बैठे हुए कार्यकाल समापन होने के बावजूद भी हाईकोर्ट में ले जाने के बावजूद भी लगातार अवैध उगाही कर रहे है न ही सेक्टर को किसी को आय और व्यय ब्यौरा न देना और पैसों का गबन किया जा रहा है और जिसका खामियाजा सेक्टर निवासियों को भुगतना पड़ रहा है जिसके कारण सेक्टर की सुरक्षा बिल्कुल ध्वस्त हो गई है सेक्टर विकास के नाम पर सबसे पीछे है हर ब्लॉक में हर गली में गंदगी के ढ़ेर आप देख सकते हैं पार्कों में झूला जिम सभी की हालत खस्ता है हर गली में आवारा कुत्तों आवारा पशुओं का आतंक है
आम सभा के अंदर केई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए जैसे की
1- सेक्टर के अंदर कोई आर डब्लू ए अध्यक्ष, महासचिव कोई नहीं है अगर कोई नाम का उपयोग करता है वह फर्जी है सेक्टर को स्वीकार नहीं है
2- सेक्टर के अंदर आर डब्लू ए कोई भी कलेक्शन उगाई नहीं करेंगी और ना ही कोई सेक्टर निवासी आर डब्लू ए को कलेक्शन नहीं देगा जब तक की सेक्टर के अदर नई आर डब्लू ए टीम का गठन या समाधान नहीं होता है
3 – हर ब्लॉक से 5, 5 लोगों को लेकर एक कमेटी गठित की जाएगी जो की सेक्टर की सुरक्षा और सेक्टर के विकास को देखेगी यह कमेटी जब तक आर डब्लू ए का समाधान नहीं होता है तब तक काम करेगी
इस मौके पर सेक्टर निवासी कर्नल अनुज श्रीवास्तव ने कहा कि सेक्टर में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है सुरक्षा के नाम पर जीरो है सेक्टर में कोई आर डब्लू ए काम नहीं कर रही है इसलिए एक समिति का गठन किया जाए जिस पर आम सभा की ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित हुआ उसे समिति के अंदर हर ब्लॉक से पांच-पांच लोग लेने के नाम पर सहमति बनी जो काम करने के इच्छुक हो और जब तक आर डब्लू ए का समाधान नहीं होता है निष्पक्ष चुनाव नहीं होते हैं तब तक यह कमेटी काम करेगी जो सेक्टर के विकास और सेक्टर को एक आदर्श सेक्टर के रूप में स्थापित करने का प्रयास रहेगा इस मौके पर सभी सेक्टर निवासियों ने अपने-अपने विचार अपने-अपने समस्याएं रखी ।
इस मौके पर सतपाल नागर, इलम सिंह नागर, अनिल भाटी,राज सिंह मावी,, डीजीसी चरणजीत नागर,तिलक भाटी,डॉ सुरेंद्र भाटी, बिन्नू ठेकेदार,चौधरी दलवीर सिंह,शैलेंद्र श्रीवास्तव, वेदपाल चौधरी, प्रमोद शर्मा ,महेंद्र उपाध्याय ,राजेश जी, रिंकु भाटी, बॉबी भाटी, रविंदर भाटी , शैलेश भाटी,सीपी यादव, अनिल भाटी,मुकेश सोलंकी, वीरेंद्र शर्मा, महेंद्र पाल, महेश नागर, मोहित बैसोया, अशोक तिवारी, जयवीर भाटी, टीके झा, सुवीर जी, बीपी नागर, सुशील नागर, शशि,अविनाश गोयल, जितेंद्र बंसल, ऋषि यादव, ए के मिश्रा, मुकेश सारस्वत, गौरव सैनी, राकेश शर्मा,अमर सिंह भाटी, सुबोध नागर,बी एन पाराशर, मोहित , वर्मा जी ,गौरव सैनी, प्रनव जी,कपिल भारद्वाज,डा सतीश सैनी,काफी संख्या में सेक्टर निवासी मौजूद रहे।