Dadri News: भाजपा विधायक के गाँव में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट पर पोती कालिख, खुद प्राधिकरण के अधिकारी कालीख पूतवा रहे हैं, आम जनता को फ़साकर उनके जीवन भर की गाढ़ी कमाई को लूटवा रहे है प्राधिकरण के जूनियर अधिकारी
जब रफ्तार टुडे ने धर्मेंद्र गुप्ता एसोसिएट्स से बात की तो वह अपने साथ 2 लोगों लाया था और हमें धमकाने वाली Tont में बात कर रहे थे उनका कहना था कि हमारी 143 एसडीएम कोर्ट में (धारा 80) और रखी है। और हमारे खरीदने से पहले औद्योगिक कंपनी चल रही है फिर हम रेजिडेंस ( Plot ) काट सकते हैं।
दादरी, रफ़्तार टुडे। भाजपा विधायक श्री श्रीचंद शर्मा के गाँव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट पर कालिख पोती जा रही है। खुद ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के जूनियर अधिकारी कालीख पूतवा रहे हैं। आम जनता को फ़साकर उनके जीवन भर की गाढ़ी कमाई को लूटवा रहे है प्राधिकरण के जूनियर अधिकारी
भाजपा एमएलसी के पैतृक गाँव धूम मानिकपुर में बाईपास पर स्थित अमृतवर्षा नामक कंपनी के खसरा न०- 1220, 1222, 1237, 1238, 1239, 1244 में लगभग दस एकड़ ज़मीन जोकि प्राधिकरण के महायोजना 2041 में औद्योगिक क्षेत्र से प्रभावित है। जिसपर प्राधिकरण द्वारा नॉन पोल्यूटइड इंडस्ट्री बसाने की महायोजना पर कुठारगात करते हुए धर्मेंद्र गुप्ता नामक व्यक्ति मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘फ़िल्म सिटी’ नाम का ग़लत इस्तेमाल करके फ़िल्म सिटी के नाम से अवैध आवासीय कॉलोनी काट कर प्लॉट बेच रहा है। जिसपर ग्रामीणों द्वारा कई बार आपत्ति दर्ज कराई गई थी मौक़े पर पहुँचकर प्राधिकरण के अधिकारियो द्वारा बुलडोज़र की सहायता से क़ब्ज़ा मुक्त कराया गया।
किंतु प्राधिकरण के निचले अधिकारियों के सहयोग से धर्मेंद्र गुप्ता एसोसिएट्स द्वारा मौक़े पर पुनः युद्ध स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है। धूममानिकपुर गाँव के लोगों से बात करने से पता चला कि जहाँ भी प्राधिकरण का बुलडोज़र चल जाता है वो अवैध क़ब्ज़ा वैध हो जाता है।
जब रफ्तार टुडे ने धर्मेंद्र गुप्ता एसोसिएट्स से बात की तो वह अपने साथ 2 लोगों लाया था और हमें धमकाने वाली Tone में बात कर रहे थे उनका कहना था कि हमारी 143 एसडीएम कोर्ट में (धारा 80) और रखी है। और हमारे खरीदने से पहले औद्योगिक कंपनी चल रही है फिर हम रेजिडेंस ( Plot ) काट सकते हैं।
एक जूनियर अधिकारी जो धूम मानिकपुर देखता है (वर्मा) अधिकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के हमें बताया कि हमारे पास हमारे पास फोर्स नहीं है हम फिल्म सिटी के काम को नहीं रोक सकते पहले हम कागजी कार्यवाही पूरा करेंगे और बाद में उसे रोखंगे, पूरी पावर हमारे पास नहीं है। अब कोई (धर्मेंद्र गुप्ता builder फिल्म सिटी) रुख नही रहा है तो हम कैसे रोकेंगे हम इस पर क्या कर सकते हैं। यह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जूनियर अधिकारी का बयान है। जब रफ्तार टुडे 5 दिन से उसे अधिकारी से बात कर रहा है तो वह ऐसे ही गोलमोल जवाब दे रहा है। इसका मतलब धर्मेंद्र गुप्ता एसोसिएट ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से तालमेल कर रखी है